Oct 13, 2024

करवा चौथ की रात क्या करती हैं नेपाल की औरतें, पति भी रहते हैं तैयार

Suneet Singh

​नेपाल​

नेपाल भारत का पड़ोसी मुल्क है। दोनों देशों में रोटी-बेटी का नाता है। मतलब दोनों देशों के लोग आपस में शादी ब्याह भी करते हैं।

Credit: facebook

​नेपाल और भारत​

नेपाल की बहुसंख्यक आबादी हिंदू है। इसी कारण से नेपाल की संस्कृति भी भारत से काफी मिलती जुलती है।

Credit: facebook

​नेपाल में भी कई तीज-त्योहार ऐसे हैं जो भारत की तरह ही बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ​

Credit: facebook

​नेपाल में करवा चौथ​

यूं तो नेपाल की औरतों का सबसे बड़ा पर्व तीज होता है, लेकिन वहां भी अब महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखने लगी हैं।

Credit: facebook

You may also like

सौ की स्पीड से मिलेगी सक्सेस, गांठ बांध ...
पुराने हुए बोट-गोल गले के ब्लाउज.. अब छप...

​करवा चौथ ​

करवा चौथ को लेकर नेपाल के बाजार पर्व से कई दिन पहले से ही सज जाते हैं। इस व्रत को लेकर वहां की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है।

Credit: facebook

​निर्जला व्रत​

करवा चौथ के दिन नेपाल में महिलाएं सूर्योदय से लेकर रात में चांद निकलने तक निर्जला व्रत रखती हैं।

Credit: facebook

​पति के लिए व्रत​

पूरे दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और कामना करती हैं उनका सुहाग हमेशा बना रहे।

Credit: facebook

​करवा चौथ की रात​

वहां भी करवा चौथ की रात वहीं होता है जो भारत में होता है। रात में चांद निकलने से पहले शंकर पार्वती की पूजा करती हैं।

Credit: facebook

​पति पिलाते हैं पानी​

चांद निकलने के बाद औरतें पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं। पति अपने हाथों से पानी पिलाकर व्रत तुड़वाते हैं।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सौ की स्पीड से मिलेगी सक्सेस, गांठ बांध लें सर न्यूटन के तेज दिमाग से निकली ये 9 बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें