सॉस और केचप में क्या होता है अंतर, बड़े-से बड़े फूडी भी नहीं जानते होंगे ये बात

Suneet Singh

Jul 13, 2024

क्या आपको भी लगता है कि सॉस और केचप एक ही हैं? अगर ऐसा लगता है तो आप सरासर गलत है।

Credit: Freepik

दरअसल सॉस और केचप में जो अंतर होता है वो 99 प्रतिशत लोगों को नहीं पता होगा।

Credit: Freepik

सॉस और केचप में अंतर

आमतौर पर एक जैसा ही दिखने वाला सॉस और केचप बनता तो टमाटर से ही है लेकिन केचप और सॉस में अंतर कई हैं।

Credit: Freepik

सॉस और केचप के बीच प्राइमरी डिफरेंस उनके कॉम्पोनेंट में पाया जाता है।

Credit: Freepik

केचप को बनाने के लिए टमाटर का ही इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Freepik

वहीं सॉस टमाटर के अलावा भी दूसरी चीज़ों का हो सकता है।

Credit: Freepik

केचअप में 25 फीसदी तक शुगर हो सकती है, जबकि सॉस में शुगर नहीं, मसाले डाले जाते हैं।

Credit: Freepik

अगर देखने पर जाएं तो सॉस पतला होता है लेकिन केचप थोड़ा गाढ़ा होता है।

Credit: Freepik

सॉस खाते समय बनाया जाता है जबकि केचप रेडीमेड आता है।

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबान‍ियों की शादी में आई बॉलीवुड सितारों की बाढ़, ऐसा था इंडस्ट्री के पावर कपल्स का अंदाज

ऐसी और स्टोरीज देखें