बिहारी और इंदौरी पोहे में क्या है फर्क, सिर्फ चटोरे ही बता सकते हैं दोनों में अंतर

Srishti

Apr 21, 2024

​पोहे का ख्याल​

नाश्ते का नाम लेते ही आपके दिमाग में भी सबसे पहले पोहे का ख्याल ही आता है न?

Credit: canva

IRCTC Uttarakhand Package

सबका फेवरेट

पोहा एक ऐसी डिश है जो महाराष्ट्र से लेकर इंदौर और बिहार, यूपी तक हरकोई पसंद करता है और बड़े शौक से खाता है।

Credit: canva

अलग-अलग तरीका

हालांकि, 5 से 10 मिनट में तैयार होने वाली ये डिश हर राज्य में अलग-अलग तरीके से तैयार की जाती है।

Credit: canva

Drinks For Joint Pain

क्या है फर्क

क्या आपको इंदौरी पोहा और बिहारी पोहा के बीच का फर्क पता है? आइये बताते हैं।

Credit: canva

मीठा स्वाद

मध्यप्रदेश के इंदौर में मिलने वाले इंदौरी पोहा की रेसिपी दुनियाभर में फेसम है। इस पोहे में हल्की मिठास के साथ प्याज, मसाले और सेव का स्वाद भी आता है।

Credit: canva

बिहारी पोहा

वहीं, बिहारी पोहा बस 2 मिनट में तैयार हो जाता है। इसे बनाने के लिए पोहे को अच्छे से धोकर उसमें दही और शक्कर मिलाकर तैयार किया जाता है।

Credit: canva

ऐसे बनाएं

बिहारी पोहा को तैयार करने का एक और तरीका है। इसके लिए आपको पोहे को धोकर रखना है।

Credit: canva

तेल में फ्राई

इसके बाद पैन में तेल गर्म करके उसमें राई, जीरा, करी पत्ता, प्याज, हरी मिर्च, अदरक डालकर मसाले मिलाकर फ्राई करें।

Credit: canva

ऐसे करें सर्व

अब इस पूरे मिश्रण में धुला हुआ पोहा डालें और इसे अच्छी तरह मिक्स करें। और इसके ऊपर कटा हुआ कच्चा प्याज और धनिया पत्ता डालकर सर्व करें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसी ऐसी डिजाइन के रानी हार पहनती हैं नीता अंबानी, ज्वेलरी कलेक्शन देख फटी रह जाएंगी आंखें

ऐसी और स्टोरीज देखें