May 22, 2024
जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, पेरेंट्स उन्हें प्ले स्कूल में भेजने के बारे में सोचते हैं। अब ऐसा सोचना गलत भी तो नहीं है, इससे बच्चे का भविष्य सुधरता है।
Credit: canva
ज्यादातर पेरेंट्स तो इसलिए भी बच्चे को प्ले स्कूल में भेजते हैं ताकि उन्हें स्कूल में बैठना, बात करना, घुलना-मिलना आ जाए।
Credit: canva
वैसे बच्चे को लेकर किसी भी तरह के फैसले को करने में कभी भी कोई जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए।
Credit: canva
तो आपको अपने बच्चे को प्ले स्कूल भेजने से पहले ये पता होना चाहिए कि असल में प्ले स्कूल जाने की सही उम्र क्या है।
Credit: canva
बच्चे के दिमाग का 90 प्रतिशत विकास 5 साल की उम्र तक हो जाता है। ऐसे में आप अपने लाडले का 2.5 से 3 साल के बीच प्ले स्कूल में दाखिला करा सकते हैं।
Credit: canva
अगर आप बच्चे को प्ले स्कूल में भेज रहे हैं तो बतौर पेरेंट्स आपको 3 खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
Credit: canva
सबसे पहली बात की अपने बच्चे को भूख लगने, बाथरुम जाने के बारे में बताना जरूर सीखाना चाहिए। इससे उनकी और उनके टीचर की परेशानी कम होती है।
Credit: canva
इसके अलावा आपके बच्चे को गुड टच और बैड टच के बारे में भी पता होना चाहिए।
Credit: canva
पेरेंट्स को कभी भी ज्यादा छोटे बच्चे को स्कूल भेजना सही नहीं है। इससे उनके मानसिक और शारीरिक विकास में बाधा आती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स