बच्चों को प्ले स्कूल भेजने की सही उम्र क्या है? भेजने से पहले पेरेंट्स करें ये 3 काम

Srishti

May 22, 2024

​बच्चे का भविष्य​

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, पेरेंट्स उन्हें प्ले स्कूल में भेजने के बारे में सोचते हैं। अब ऐसा सोचना गलत भी तो नहीं है, इससे बच्चे का भविष्य सुधरता है।

Credit: canva

बुद्ध पूर्णिमा पूजा विधि

स्कूल में बैठना

ज्यादातर पेरेंट्स तो इसलिए भी बच्चे को प्ले स्कूल में भेजते हैं ताकि उन्हें स्कूल में बैठना, बात करना, घुलना-मिलना आ जाए।

Credit: canva

बुद्ध पूर्णिमा विशेज

न करें जल्दीबाजी

वैसे बच्चे को लेकर किसी भी तरह के फैसले को करने में कभी भी कोई जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए।

Credit: canva

IRCTC Chardham Yatra PKG

​सही उम्र ​

तो आपको अपने बच्चे को प्ले स्कूल भेजने से पहले ये पता होना चाहिए कि असल में प्ले स्कूल जाने की सही उम्र क्या है।

Credit: canva

कब कराएं दाखिला

बच्चे के दिमाग का 90 प्रतिशत विकास 5 साल की उम्र तक हो जाता है। ऐसे में आप अपने लाडले का 2.5 से 3 साल के बीच प्ले स्कूल में दाखिला करा सकते हैं।

Credit: canva

​ 3 खास बात​

अगर आप बच्चे को प्ले स्कूल में भेज रहे हैं तो बतौर पेरेंट्स आपको 3 खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

Credit: canva

​टीचर की परेशानी​

सबसे पहली बात की अपने बच्चे को भूख लगने, बाथरुम जाने के बारे में बताना जरूर सीखाना चाहिए। इससे उनकी और उनके टीचर की परेशानी कम होती है।

Credit: canva

​गुड टच और बैड टच​

इसके अलावा आपके बच्चे को गुड टच और बैड टच के बारे में भी पता होना चाहिए।

Credit: canva

​मानसिक-शारीरिक विकास​

पेरेंट्स को कभी भी ज्यादा छोटे बच्चे को स्कूल भेजना सही नहीं है। इससे उनके मानसिक और शारीरिक विकास में बाधा आती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ग्लोइंग स्किन के लिए ये देसी चीज लगाती है टीवी की प्रीता, चेहरे से नहीं हटती किसी की नजर

ऐसी और स्टोरीज देखें