Sep 10, 2024
नेपाल हमारे पड़ोस में बसा खूबसूरत सा छोटा देश है। यहां के लोग दुनिया के तमाम देशों में हैं।
Credit: facebook
भारत और नेपाल के रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं। दोनों देशों का कल्चर भी काफी मिलता जुलता है।
Credit: facebook
बात खान-पान की करें या फिर तीज त्योहार की, भारत और नेपाल में बहुत सी समानताएं हैं।
Credit: facebook
नेपाल में भी बहुसंख्यक आबादी हिंदू है और भारत में भी हिंदू ही मेजॉरिटी में हैं।
Credit: facebook
नेपाल और वहां के लोगों के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन क्या आप जनते हैं कि वहां सबसे ज्यादा कौन सा अनाज खाते हैं?
Credit: facebook
आपको बता दें कि नेपाल में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज चावल है। वहां लगभग हर घर में चावल पकता है।
Credit: facebook
नेपाल का राष्ट्रीय भोजन भी दाल भात है। वहां के लोग दाल भात और तरकारी खूब खाते हैं।
Credit: facebook
अमीर हो या गरीब, नेपाल में चावल हर किसी के भोजन का जरूरी हिस्सा है।
Credit: facebook
बात मांसाहार की करें तो वहां सबसे ज्यादा बकरे का मांस खाया जाता है।
Credit: facebook
Thanks For Reading!