Aug 21, 2024

सबसे ज्यादा किस जानवर का मांस खाते हैं गोरखा, बकरी का मीट तो छूते तक नहीं

Suneet Singh

गोरखा

'अगर कोई कहता है कि मुझे मौत से डर नहीं लगता, तो या तो वह झूठ बोल रहा है या फिर गोरखा है।'

Credit: facebook

गोरखा सोल्जर्स

ये बात इंडियन आर्मी के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सैम मानेकशॉ ने गोरखा सैनिकों के बारे में कही थी।

Credit: facebook

कई देशों की आर्मी में हैं गोरखा

गोरखा लोगों को नेपाली आर्मी, भारतीय आर्मी यहां तक कि ब्रिटिश आर्मी तक में शामिल किया जाता है।

Credit: facebook

निडर और साहसी गोरखा

ब्रिटिश शासनकाल के दौरान गोरखा लोगों को मार्शल रेस की उपाधि से नवाजा गया और ये लोग उस वक्त भी युद्ध में काफी आक्रामक, साहसी और वफादार हुआ करते थे।

Credit: facebook

बेहद जांबादज होते हैं गोरखा

गोरखा सैनिकों के बारे में कहा जाता है कि वह शारीरिक और मानसिक तौर पर इतने मजबूत होते हैं कि कोई भी उनसे टकराने की हिमाकत नहीं करता है।

Credit: facebook

खूब मांस खाते हैं गोरखा

गोरखा सैनिक खुद को फिट रखने के लिए बेहद पौष्टिक डाइट लेते हैं। मांसाहार उनके आहार का प्रमुख हिस्सा होता है।

Credit: facebook

बकरे और सूअर का मांस

गोरखा ज्यादातर बकरे और जंगली सूअर का मांस खाते हैं।

Credit: facebook

नहीं खाते ऐसा मांस

गोरखा गाय या फिर बकरी का मांस नहीं खाते।

Credit: facebook

पारंपरिक भोजन

बात गोरखा सैनिकों के पारंपरिक भोजन की करें तो वो लोग दाल और भात खूब पसंद करते हैं। दाल चावल के साथ उनकी थाली में तीखी हरी मिर्च में अमूमन होती ही है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: 'पाप करना नहीं पड़ता हो जाता है..', जीवन की उलझनों को सुलझा देंगी बीके शिवानी की ये बातें

Find out More