मादा मगरमच्छ ने ऐसे दिया बच्चों को जन्म, जानें क्या होता है वर्जिन बर्थ

Kuldeep Raghav

Jun 10, 2023

पहला मामला

कोस्टा रिका के एक चिड़ियाघर में एक मादा मगरमच्छ के खुद से प्रेगनेंट होने का पहला मामला सामने आया है।

Credit: BCCL/Social-Media

16 साल से रह रही थी अकेली

इस मादा मगरमच्छ का कोई नर साथी नहीं था और पिछले 16 साल से यह मादा बिल्कुल अकेली रह रही थी।

Credit: BCCL/Social-Media

वैज्ञानिकों ने किया रिसर्च

वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस पर रिसर्च किया था। उस टीम ने एक रिसर्च पेपर लिखा है जो विज्ञान पत्रिका बायोलॉजी लेटर्स में छपा है।

Credit: BCCL/Social-Media

वर्जिन बर्थ

वैज्ञानिकों ने इसे वर्जिन मदर का नाम दिया है। वर्जिन बर्थ यानी बिना नर और मादा के संभोग के बच्चे का पैदा होना एक अनूठी कुदरती प्रक्रिया है।

Credit: BCCL

क्या है इसकी प्रक्रिया

वर्जिन बर्थ में मादा के शरीर में अंड-कोशिकाएं तैयार होती हैं। इनमें लगातार विभाजन होता रहता है और यह तब तक जारी रहता है जब तक कि एक बच्चे के लिए जरूरी कुल जीन्स नहीं बन जाते।

Credit: BCCL/Social-Media

काफी प्राणियों में पाया जाता है

‘वर्जिन बर्थ' कई प्राणियों में पाया जाता है। सांपों और मक्खियों में ऐसा होता है।

Credit: BCCL

मगरमच्छ में पहली बार

किसी मगरमच्छ में वर्जिन बर्थ का मामला पहली बार होता देखा गया ।

Credit: BCCL/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किसी को इटालियन तो किसी को चाइनीज, ये हैं बी टाउन सेलेब्स के फेवरेट फूड्स एंड रेस्त्रां

ऐसी और स्टोरीज देखें