Jan 16, 2025

भैया-भाभी को दें शादी की सालगिरह की बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश

Ritu raj

​हैप्पी एनिवर्सरी​

आपकी शादी की सालगिरह पर आपको ढेरों शुभकामनाएं!
आपका साथ और प्यार हमेशा यूं ही बना रहे,
और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे।

Credit: iStock

​शादी की सालगिरह मुबारक हो​

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे।
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।

Credit: iStock

​हैप्पी एनिवर्सरी​

हर पल हर वक्त खुद भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ हंसो चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आपके आने वाला कल
हैप्पी एनिवर्सरी।

Credit: iStock

​बधाई हो शादी की वर्षगांठ​

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगांठ

Credit: iStock

You may also like

दिलों को धू जाएंगे Rahat Indori के ये शे...
गोली की रफ्तार से सफलता चूमेगी कदम, अगर ...

​Happy Marriage Anniversary​

फूल से तुम महकते हो
दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चांद से तुम चमकते हो
रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह
देखो हमको याद है ना!
Happy Marriage Anniversary!

Credit: iStock

​शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं​

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

Credit: iStock

​शादी की सालगिरह मुबारक हो​

ख्वाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो!

Credit: iStock

​शादी की सालगिरह आपको बधाई​

आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह आपको बधाई!

Credit: iStock

​शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं​

बढ़ती रहे यह साठ-गांठ,
प्रेम आपका कोई पाए न बांट
मुबारक हो आपको विवाह का वर्षगांठ!
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहेगा,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिलों को धू जाएंगे Rahat Indori के ये शेर, यहां पढ़ें उनकी कुछ चुनिंदा शायरी

ऐसी और स्टोरीज देखें