Feb 5, 2024

वैलेंटाइन डे पर पहनें मेधा शंकर जैसे कपड़े, दिल हथेली पर लेकर घूमेगा बॉयफ्रेंड

Srishti

प्यार का महीना

फरवरी यानी प्यार का महीना। इस महीने की 14 तारीख को कपल्स वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं।

Credit: canva

वैलेंटाइन डे की प्लानिंग

वैलेंटाइन डे के लिए महीनों से इनकी प्लानिंग चलती है। डेट से लेकर गिफ्ट्स तक सब कुछ प्लान्ड रहता है।

Credit: canva

नेशनल क्रश

ऐसे में अगर आप चाहें तो फिल्म 12th Fail की एक्ट्रेस और नेशनल क्रश बन चुकीं मेधा शंकर के कपड़ों से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

Credit: canva

क्लासी लुक

मेधा शंकर का वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक हर लुक काफी ज्यादा क्लासी है। फैशन सेंस के मामले में मेधा किसी से भी पीछे नहीं हैं।

Credit: canva

गोल्डन शिमरी ड्रेस

गोल्डन शिमरी ड्रेस में मेधा हद से ज्यादा हसीन नजर आ रही हैं। आप भी वैलेंटाइन डे पर ऐसी ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Credit: canva

ब्लू साड़ी

इस साड़ी में मेधा की सादगी और खूबसूरती और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रही है। वैलेंटाइन डेट के लिए ये लुक बिल्कुल परफेक्ट है।

Credit: canva

येलो साड़ी

ये येलो साड़ी मेधा की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। ऐसी साड़ी में आपको देखकर आपके पार्टनर की नजरें भी नहीं हटेंगी।

Credit: canva

सफेद लहंगा

सफेद लहंगे के साथ ट्रेडिशनल झुमके काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आते हैं। इस लुक के साथ आप होम डेट प्लान करके एंजॉय कर सकती हैं।

Credit: canva

बैंगनी सूट

कहते हैं कि लड़कों को ट्रेडिशनल कपड़ों में लड़कियां काफी ज्यादा पसंद आती हैं। तो ऐसे में मेधा का ये सूट पहनकर आप भी अपने बॉयफ्रेंड को काफी हसीन लगने वाली हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: इस दिन शुरू होगा Valentine Week, कब है प्रपोज डे, किस डे.. देखें लिस्ट

Find out More