​सोने से पहले कच्चे दूध के साथ लगाएं ये 5 चीज, महीनेभर में चांद सा चमकेगा चेहरा​

Srishti

Sep 11, 2024

दाग-धब्बे और पिंपल

बेदाग चमकता चेहरा भला किसे नहीं पसंद, लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल में हमारे चेहरे पर दाग-धब्बे और पिंपल आ ही जाते हैं।

Credit: canva

जाकिर खान की शायरी

घरेलू उपाय

ऐसे में हम आपके लिए ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपके चेहरे पर चांदी सी चमक लेकर आएगी।

Credit: canva

IRCTC Ladakh Tour Package

सोने से पहले करें ये काम

रात में सोने से पहले अगर आप कच्चे दूध के साथ ये 5 चीजें लगा लेते हैं तो आपकी स्किन सबसे ज्यादा जवां और हसीन दिखेगी।

Credit: canva

हल्दी

रात में सोने से पहले अगर आप अपने चेहरे पर कच्चे दूध के साथ हल्दी लगाते हैं तो आपकी स्किन पर नैचुरल ग्लो आता है और दाग-धब्बे भी गायब होते हैं।

Credit: canva

शहद

चेहरे पर कच्चे दूध के साथ शहद लगाने से चेहरे की गंदगी दूर होती है और स्किन मुलायम भी होती है।

Credit: canva

आलू का रस

शायद ही आप जानते हों कि आलू के रस को कच्चे दूध में मिलाकर लगाने से ये नैचुरल क्लींजर का काम करता है और आपके चेहरे पर ग्लो लाता है।

Credit: canva

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी लगाने से तो वैसे भी पिंपल और मुंहासे दूर होते हैं। ऐसे में रात में सोने से पहले अगर आप दूध में मिलाकर इसका पैक लगाते हैं तो आपकी स्किन पर सोने सा निखार आता है।

Credit: canva

गुलाब जल

गुलाब जल के पानी से चेहरा धोने से चेहरे की गंदगी हटती है और काले दाग या झाइयां भी धीरे-धीरे गायब होती हैं। इसमें कच्चा दूध मिलाकर लगाया जाए तो रिजल्ट और भी अच्छा होता है।

Credit: canva

बेसन

बेसन में दूध मिलाकर लगाया जाए तो चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है। आपको इस पैक को रोज सोने से पहले लगाना चाहिए।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूं ही नहीं एशिया के दूसरे अमीर शख्स बनें मुकेश अंबानी,सुबह 9 बजे से पहले करते हैं ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें