Apr 8, 2023
BY: Aditya Singhअब आपको पीने का पानी फिल्टर करने के लिए किसी फिल्टर या आरओ की जरूरत नहीं है।
Credit: istock
हाल ही में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में पीएचडी के छात्र ने कम पैसे में पानी को स्वच्छ करने का नायाब तरीका बताया है। (प्रतीकात्मक चित्र)
Credit: istock
आप टमाटर व सेब के छिलके से पानी प्यूरीफाई कर सकते हैं।
Credit: istock
टमाटर के छिलके में कई तरह के कैरोटीनॉयड भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
Credit: istock
साथ ही इसमें पर्याप्त मात्रा फ्लेवोनोल्स पाया जाता है, जो पानी को प्यूरीफाई करने में कारगार होता है।
Credit: istock
इसके लिए सबसे पहले टमाटर और सेब के ऊपरी सतह को निकाल लें और इसे पानी के गिलास में डाल दें।
Credit: istock
पानी की गंदगी निचली सतह पर बैठ जाएगी। तथा साफ पानी ऊपर आ जाएगा।
Credit: istock
इस प्रकार आप सेब व टमाटर के छिलके से पानी प्यूरीफाई कर सकते हैं।
Credit: istock
लेकिन ध्यान रहे आपको कम से कम आधे से 1 घंटे के लिए इसे पानी में छोड़ना है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स