Apr 8, 2023

BY: Aditya Singh

सेब और टमाटर के छिलके से करें पानी Purify

आरओ या फिल्टर की जरूरत नहीं

अब आपको पीने का पानी फिल्टर करने के लिए किसी फिल्टर या आरओ की जरूरत नहीं है।

Credit: istock

कम पैसे में पीनी को करें स्वच्छ

हाल ही में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में पीएचडी के छात्र ने कम पैसे में पानी को स्वच्छ करने का नायाब तरीका बताया है। (प्रतीकात्मक चित्र)

Credit: istock

टमाटर व सेब के छिलके से

आप टमाटर व सेब के छिलके से पानी प्यूरीफाई कर सकते हैं।

Credit: istock

कैरोटीनॉयड से भरपूर

टमाटर के छिलके में कई तरह के कैरोटीनॉयड भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

Credit: istock

पानी प्यूरीफाई करने में कारगार

साथ ही इसमें पर्याप्त मात्रा फ्लेवोनोल्स पाया जाता है, जो पानी को प्यूरीफाई करने में कारगार होता है।

Credit: istock

कैसे करें प्यूरीफाई

इसके लिए सबसे पहले टमाटर और सेब के ऊपरी सतह को निकाल लें और इसे पानी के गिलास में डाल दें।

Credit: istock

स्वच्छ पानी ऊपर आ जाएगा

पानी की गंदगी निचली सतह पर बैठ जाएगी। तथा साफ पानी ऊपर आ जाएगा।

Credit: istock

कर सकते हैं फिल्टर

इस प्रकार आप सेब व टमाटर के छिलके से पानी प्यूरीफाई कर सकते हैं।

Credit: istock

महत्वपूर्ण जानकारी

लेकिन ध्यान रहे आपको कम से कम आधे से 1 घंटे के लिए इसे पानी में छोड़ना है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पति प्रधानमंत्री, पिता अरबपति.. Rishi Sunak की पत्नी की सादगी छू लेगी आपका दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें