विराट जैसे बाल काटने के लगते हैं इतने पैसे, सेलिब्रिटी नाई की फीस जान फटी रह जाएंगी आंखें

Apr 7, 2024

अवनि बागरोला

विराट का नया स्टाइल

आईपीएल 2024 से पहले विराट कोहली का नया लुक खूब वायरल हुआ था।

Credit: Instagram

बेहतरीन हेयरकट

विराट का स्पाइक्स वाला 'साइड क्विफ' हेयरकट बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश कूल लग रहा है। बालों के साथ विराट ने आईब्रो में भी कट लगवाया था।

Credit: Instagram

विराट के स्टाइलिस्ट

विराट कोहली को ये कूल लुक वाला हेयरकट सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने दिया है।

Credit: Instagram

धोनी का था सेम लुक

विराट से पहले आलिम ने ही धोनी को ऐसा साइड क्विफ वाला लेटेस्ट ट्रेंडी हेयरकट दिया था।

Credit: Instagram

ऊंची है कीमत

विराट-धोनी के हेयरकट से ज्यादा इन दिनों हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम की फीस सुर्खियों में है।

Credit: Instagram

बाल काटने के पैसे

आलिम ने खुद बताया कि वे इस तरह के बाल काटने के लाखों में पैसे लेते हैं।

Credit: Instagram

असल कीमत

सेलेब्स के बाल काटने के लिए आलिम उनसे लाखों की फीस चार्ज करते हैं। विराट कोहली वाले हेयरकट के लिए मिनिमन 1 लाख रुपया फीस है।

Credit: Instagram

बॉलीवुड वाले भी जाते हैं

बाल कटवाने के लिए बॉलीवुड के रणबीर, ऋतिक, विक्की, शाहिद भी आलिम के पास ही जाते हैं।

Credit: Instagram

इतनी है नेटवर्थ

​आलिम अपने सैलून में स्टाइलिंग, हेयर कलर, स्ट्रेटनिंग जैसी सर्विस भी देते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिम की नेटवर्थ करीब 183 करोड़ रुपये के आस पास है।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सफलता चूमेगी आपके कदम, दिमाग में छाप लिजिए स्टीव जॉब्स की ये 8 बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें