Apr 7, 2024
अवनि बागरोलाआईपीएल 2024 से पहले विराट कोहली का नया लुक खूब वायरल हुआ था।
Credit: Instagram
विराट का स्पाइक्स वाला 'साइड क्विफ' हेयरकट बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश कूल लग रहा है। बालों के साथ विराट ने आईब्रो में भी कट लगवाया था।
Credit: Instagram
विराट कोहली को ये कूल लुक वाला हेयरकट सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने दिया है।
Credit: Instagram
विराट से पहले आलिम ने ही धोनी को ऐसा साइड क्विफ वाला लेटेस्ट ट्रेंडी हेयरकट दिया था।
Credit: Instagram
विराट-धोनी के हेयरकट से ज्यादा इन दिनों हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम की फीस सुर्खियों में है।
Credit: Instagram
आलिम ने खुद बताया कि वे इस तरह के बाल काटने के लाखों में पैसे लेते हैं।
Credit: Instagram
सेलेब्स के बाल काटने के लिए आलिम उनसे लाखों की फीस चार्ज करते हैं। विराट कोहली वाले हेयरकट के लिए मिनिमन 1 लाख रुपया फीस है।
Credit: Instagram
बाल कटवाने के लिए बॉलीवुड के रणबीर, ऋतिक, विक्की, शाहिद भी आलिम के पास ही जाते हैं।
Credit: Instagram
आलिम अपने सैलून में स्टाइलिंग, हेयर कलर, स्ट्रेटनिंग जैसी सर्विस भी देते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिम की नेटवर्थ करीब 183 करोड़ रुपये के आस पास है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स