May 19, 2024

RCB की तरह करनी है वापसी तो गांठ बांध लें विराट कोहली की ये 'वन परसेंट थ्योरी'

Suneet Singh

प्ले ऑफ में RCB

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आरसीबी ने अपनी जगह पक्की की है।

Credit: IPL/X

तवायफ की निशानी नथ

खराब हुई थी शुरुआत

इस आईपीएल शुरुआती 8 मैचों में 7 लगातार हार के बाद हर कोई कह रहा था कि आरसीबी इस बार भी प्ले ऑफ में नहीं पहुंचेगी।

Credit: IPL/X

करारा जवाब

लेकिन जिस तरह से इस टीम ने कमबैक किया है उसने आलोचकों के मुंह पर बड़ा सा ताला लटका दिया है।

Credit: IPL/X

विराट कोहली की मोटिवेशनल स्पीच

सीएसके पर जीत के साथ ही विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह टीम के साथियों को मोटिवेट करते दिख रहे हैं।

Credit: IPL/X

विराट की वन परसेंट थ्योरी

वीडियो में विराट टीम के साथियों की हौसला अफजाई करते हुए कह रहे हैं कि कई बार हमारे पास सिर्फ एक प्रतिशत मौका होता है, और यह एक प्रतिशत ही काफी होता है।

Credit: IPL/X

जबरदस्त सोच

विराट कहते हैं कि मायने ये रखता है कि इस एक परसेंट चांस को हम कैसे देखते हैं। उसे कैसे अपने पाले में करते हैं।

Credit: IPL/X

कोहली का मोटिवेशन

टीम का मनोबल बढ़ाते हुए कोहली कह रहे हैं कि क्या आप उस एक परसेंट को 10 परसेंट में तब्दील करने के लिए अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हैं।

Credit: IPL/X

होगा जादू

कोहली कहते हैं कि यही 10 प्रतिशत फिर 30 प्रतिशत में बदलेगा और फिर शायद कुछ ऐसा हो जो जादू सा लगे।

Credit: IPL/X

कोहली का मूल मंत्र

कोहली का यह मूल मंत्र काम कर गया। ना सिर्फ टीम के खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया बल्कि पांच बार के आईपीएल चैंपियन को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह भी पक्की कर ली।

Credit: IPL/X

Thanks For Reading!

Next: मां ऐश्वर्या का सहारा बनीं आराध्या बच्चन, थामा हाथ तो लुक्स से ज्यादा हुई संस्कार की चर्चा

Find out More