विद्युत जामवाल की एक्ट्रेस के पास है साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन, देखें ब्लाउज स्टाइल

टाइम्स नाउ नवभारत

May 12, 2023

रिलीज हुई IB 71

विद्युत जामवाल के लीड रोल वाली फिल्म IB 71 आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में निहारिका रायजादा भी लीड रोल में हैं।

Credit: Instagram

हॉट हैं निहारिका

क्यूट स्माइल वाली निहारिका रायजादा असल जिंदगी में काफी हॉट हैं। उनके इंस्टाग्राम पर बिकिनी तस्वीरें मौजूद हैं।

Credit: Instagram

साड़ी वाला लुक

हालांकि इंस्टाग्राम पर नजर मारते हुए आपको उनकी साड़ी वाले लुक में कई तस्वीरें मिलेंगी।

Credit: Instagram

साड़ी में खूबसूरत

निहारिका राजादा को साड़ी पहनना बेहद पसंद है। वह साड़ी में काफी खूबसूरत लगती हैं।

Credit: Instagram

ब्लाउज कलेक्शन

निहारिका रायजादा का साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन जबरदस्त है। इतना ही नहीं, उनके ब्लाउज के डिजाइन भी काफी बेहतरीन हैं।

Credit: Instagram

फैंस को करती हैं प्रेरित

निहारिका रायजादा की फैंस उनके साड़ियों के कलेक्शन से इंस्पायर होती हैं और अपने कलेक्शन में उसे शामिल करती हैं।

Credit: Instagram

मिरर के सामने फोटोशूट

निहारिका साड़ी पहनकर मिरर के सामने खूब तस्वीरें खिंचाती हैं।

Credit: Instagram

ओपी नायर की पोती

इससे पहले फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आईं एक्ट्रेस निहारिका रायजादा फेमस म्यूजिक डायरेक्टर ओपी नायर की पोती हैं।

Credit: Instagram

पढ़ाई-लिखाई यूरोप में

निहारिका ने अपनी बचपन और पढ़ाई-लिखाई यूरोप में ही की है। उन्होंने Luxembourg से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वह मॉडलिंग की दुनिया में आईं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भैया, दादा नाम हुए अब पुराने, ये हैं BROTHER को बुलाने के लेटेस्ट और ट्रेंडिंग निक नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें