कैटरीना जैसी बहू पाकर धन्य हुईं विक्की कौशल की मां, आते ही सुधार दी बेटे की ये आदतें

Mar 20, 2024

अवनि बागरोला

विक्की-कैटरीना

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का देसी विदेशी रिश्ता बहुत ही प्यारा सा है। न केवल पति संग लेकिन कैट का अपने ससुराल वालों के साथ भी रिश्ता काफी अच्छा है।

Credit: Instagram

सास नहीं मां

विक्की की मां वीणा जी कैटरीना को सास नहीं बल्कि के जैसे ही प्यार करतीं हैं।

Credit: Instagram

लुटातीं हैं प्यार

दोनों सास बहू एक दूसरे पर जमकर प्यार बरसातीं हैं, और कई इंटरव्यूज में ये साझा भी कर चुकी हैं कि दोनों का रिश्ता कैसा है।

Credit: Instagram

बहू लाई खुशियां

बेशक ही शादी के बाद कैटरीना विक्की और उनके परिवार में बहुत सी खुशियां लेकर आईं हैं। खासतौर से इस रिश्ते और बहू से विक्की की मां सुखी रहती हैं।

Credit: Instagram

कैसे हुई सास खुश

विक्की ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनकी मां की असल खुशी कैटरीना जैसी बहू में ही है।

Credit: Instagram

खाना है वजह

दरअसल कैटरीना ज्यादातर शाकाहारी खाना ही खातीं हैं। और विक्की की मां ऐसी बहू पाकर धन्य हैं जो देसी इंडियन खाना और टिंडे, तुराई और बीन्स जैसी सब्जियां खाएं।

Credit: Instagram

बहू ने की कमी पूरी

सालों से विक्की की मां अपने बेटों को ये सब्जियां खिलाना चाह रही थीं। लेकिन अब उनकी बहू ने आकर सारी कमी पूरी कर दी है।

Credit: Instagram

बेटे को सुधारा

सास के मुताबिक बहू कैटरीना ने उनके बेटे विक्की को सुधार दिया है।

Credit: Instagram

बन गईं देसी

विदेशी कैटरीना पंजाबी विक्की से शादी करने के बाद पूरी देसी गर्ल बन गईं हैं। जिन्हें पराठे और मक्खन खाना गजब लगता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर पर ठीक हो जाएंगी फटी एड़ियां, अपना लिया ये देसी नुस्खा तो 1 रात में सॉफ्ट हो जाएंगे पैर

ऐसी और स्टोरीज देखें