Feb 13, 2024
अवनि बागरोलापाकिस्तानी हसीना माया अली जैसी नेट की कातिल लुक वाली साड़ी भी वैलेंटाइन्स डे पर बॉयफ्रेंड का दिल जीतने के लिए काफी है।
Credit: Instagram
ग्लॉस लुक वाली साटन की साड़ियां तो बेशक ही आपके पिया को खूब पसंद आएगी। ऐसी साड़ी आप हॉल्टर नेक या कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
शिफॉन की ये लहंगा स्टाइल वाली साड़ी आलिया भट्ट पर खूब सुंदर लग रही है। ऐसी साड़ी गोल्डन ब्लाउज पर भी बढ़िया लगेगी।
Credit: Instagram
स्टोन और बीड्स सीक्वेंस बॉर्डर वर्क की ये लाल साड़ी और ब्लाउज भी कमाल लग रही है।
Credit: Instagram
बोल्ड लुक के लिए रेड हॉट सीक्वेंस साड़ी से बेहतर क्या होगा। आप इस साड़ी को साटन संग वेलवेट ब्लाउज पर भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
लाल रंग की साटन ऑर्गेंजा साड़ी संग कियारा ने सीक्वेंस का ट्यूब कॉर्सेट लुक का ब्लाउज स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
शरारा पेन्ट लुक वाली ये रेडी टू वियर साड़ी भी वैलेंटाइन्स डे डेट के लिए बढ़िया है।
Credit: Instagram
सिंपल और सुंदर लुक वाली ये लाल थ्रेड एम्ब्रॉयडरी की साड़ी भी कुछ कम नहीं है। आप इसे कंट्रास्ट वी नेक ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
लाल रंग की ये इक्कत साड़ी भी बहुत ही प्यारा लुक दे रही है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स