Feb 11, 2025

By: Medha Chawla

वैलेंटाइन वीक के 7 दिनों के अजब-गजब नाम हिंदी में, पांचवां वाला जानकर जाएंगे चौंक

वैलेंटाइन वीक

रोज डे से शुरू होकर वैलेंटाइन डे पर खत्म होने वाले प्यार के इस सप्ताह को वैलेंटाइन वीक कहा जाता है, जिसमें लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं।

Credit: canva

हिंदी नाम

लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर वैलेंटाइन वीक के हर दिन हिंदी में होते तो कैसे होते? चलिए जानते हैं इन अतरंगी और रंगीले नामों को।

Credit: canva

गुलाब दिवस (7 फरवरी-रोज डे)

इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गुलाब देते हैं। इस दिन वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। इस दिन लाल गुलाब का प्रचलन होता है।

Credit: canva

प्रस्ताव दिवस (8 फरवरी-प्रपोज डे)

गुलाब देने के बाद से प्रेमी या प्रेमिका अपने प्यार का प्रस्ताव रखते हैं। इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं।

Credit: canva

You may also like

नेपाल में किस तरह पहनी जाती है साड़ी, कै...
इस फ्लॉप एक्‍टर को पापा भी नहीं बना पाए ...

मिष्ठान दिवस (9 फरवरी- चॉकलेट डे)

मिष्ठान दिवस यानी कि चॉकलेट डे, वो दिन होता है जब प्रेमी जोड़े एक दूसरे का मुंह मीठा करते हैं, ताकि उनके रिश्ते में प्यार की मिठास हो।

Credit: canva

भालू दिवस (10 फरवरी- टेडी डे)

भालू दिवस जिसे अंग्रेजी में टेडी डे कहते हैं, इस दिन टेडी या सॉफ्ट टॉय गिफ्ट किए जाते हैं। ये टेडी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं।

Credit: canva

वचन द‍िवस (11 फरवरी- प्रॉमिस डे)

अपने रिश्ते की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका इस दिन एक दूसरों को वचन या प्रॉमिस करते हैं कि वो एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।

Credit: canva

आलिंगन दिवस (12 फरवरी- हग डे)

आलिंगन दिवस के दिन लोग दूसरे को हग करते हैं यानी गले मिलकर अपना प्यार व्यक्त करते हैं। ये भी प्यार करने का एक तरीका होता है।

Credit: canva

चुंबन दिवस (13 फरवरी- किस डे)

वैलेंटाइन वीक का 7वां दिन चुंबन दिवस यानी कि किस डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका के हाथ या माथे को चूमते हैं।

Credit: canva

प्रेम दिवस (14 फरवरी- वैलेंटाइन डे)

और आखिर में प्रेम दिवस यानी कि वैलेंटाइन डे जिसे प्रेमी जोड़े धूम-धाम से मनाते हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नेपाल में किस तरह पहनी जाती है साड़ी, कैसे लिया जाता है नेपाली साड़ी का पल्‍लू

ऐसी और स्टोरीज देखें