​शादी से पहले ही मंगेतर से खुले आम पूछे ये बातें, नहीं पछताना तो माने डॉ दिव्यकीर्ति की बात

Jul 1, 2024

Avni Bagrola

UPSC कोचिंग वाले विकास सर

UPSC कोचिंग सेंटर दृष्टि IAS वाले डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति सर हर छात्र के लिए उसकी पढ़ाई से लेकर जीवन में कुछ कर दिखाने के लिए भी बड़ी प्रेरणा हैं।

Credit: Canva

Nita Ambani Banarasi saree price

जीवन का ज्ञान देते हैं

सिलेबस वाली चीजें पढ़ाने के साथ साथ विकास सर अपने बच्चों को जीवन जीने के तरीके तो जिंदगी का असल ज्ञान भी देते हैं।

Credit: Canva

Isha Ambani Beats Shloka in Fashion

लड़कियों के लिए सलाह

विकास सर की लड़कियों को लेकर एक खास सलाह खूब वायरल हुई थी, जो शादी से पहले ही हर लड़की को मान लेनी चाहिए।

Credit: Canva

खुलेगा पार्टनर का सच

जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली लड़कियों के लिए शादी से पहले ही होने वाले पति से कुछ चीजें पूछ लेना जरूरी है। जिससे पार्टनर का सच आपको पहले ही पता चल जाएगा।

Credit: Canva

पूछ डाले ये सवाल

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति के मुताबिक हर लड़की को अपने मंगेतर से ये सवाल पूछ डालना चाहिए कि, आप आखिरी बार कब रोए थे।

Credit: Canva

नहीं हुआ जवाब तो..

अगर आपके पार्टनर रोते नहीं है तो इसका मतलब ये हो सकता है कि वे आपको रुलाने के काबिल हो। क्योंकि जिस व्यक्ति को रोना नहीं आता उसे इमोशन्स की कद्र कम होती है।

Credit: Canva

बहुत ही जरूरी

हर व्यक्ति के लिए रोना बहुत जरूरी है। रोने से आपको अपने झांकने तो दुख को अनुभव करने का मौका मिलता है। और जब आपको दुख का पता होगा तो आप दूसरों को दूखी नहीं करेंगे।

Credit: Canva

शादी से पहले पूछना जरूरी

शादी से पहले इस तरह के सवाल पूछना जरूरी है कि, क्योंकि शादी का बंधन एक दूसरे के साथ दिल खोलकर जीने को कहते हैं, जिसमें सुख-दुख, हंसी-रोना सब साथ होता है।

Credit: Canva

रोना नहीं कमजोरी

आंसूओं को अक्सर कमजोरी का प्रतीक माना जाता है। हालांकि जो लड़के रो लेते हैं, वे सबसे स्ट्रॉन्ग होते हैं और उनसे धोखा मिलने की संभावना कम होती है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर पर 3 स्टेप में ऐसे करें केमिकल फ्री ब्लीच, चेहरे पर आएगा चांद सा निखार

ऐसी और स्टोरीज देखें