Dec 24, 2022

खूबसूरती में एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं ADM ऋतु सुहास, रैंप पर किया कैटवॉक

Medha Chawla

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास की रैंप वॉक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Credit: Instagram

ऋतु सुहास शो स्टॉपर

यूपी की राजधानी लखनऊ के एक फैशन शो में एडीएम ऋतु सुहास शो स्टॉपर रही थीं।

Credit: Instagram

लैवेंडर कलर का गाउन

ऋतु सुहास ने इस दौरान लैवेंडर कलर का गाउन पहना था।

Credit: Instagram

ऑर्गेनिक फैब्रिक के कपड़ों को किया प्रमोट

शो में ऋतु सुहास ने ऑर्गेनिक फैब्रिक से बने कपड़ों को शो में प्रमोट किया था।

Credit: Instagram

इस डिजाइनर ने किया डिजाइन

ऋतु सुहास के ड्रेस को अदिति जग्गी रस्तोगी ने डिजाइन किया है।

Credit: Instagram

पीसीएस ऑफिसर हैं ऋतु सुहास

ऋतु सुहास पीसीएस ऑफिसर हैं। इसके अलावा फैशन वर्ल्ड में भी अच्छा नाम है।

Credit: Instagram

मिसेज इंडिया का खिताब

ऋतु सुहास ने साल 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किया था।

Credit: Instagram

सुहास एल वाई से शादी

ऋतु सुहास की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सुहास एल वाई से शादी की हैं।

Credit: Instagram

आईएएस हैं सुहास एल वाई

सुहास एल वाई एक IAS ऑफिसर हैं। यूपी में उनकी तैनाती हुई है।ए

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: 'L' अक्षर से रखें अपने सुंदर से बच्चे का नाम, ये रही 2023 की लिस्ट