नाश्ते में चाय-कॉफी से ज्यादा ये ड्रिंक्स पीना पसंद करते हैं योगी जी, गर्मी मे पीते हैं ये

Apr 16, 2025

Avni Bagrola

​उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खानपान की आदतें अक्सर चर्चा में रहती हैं।​

Credit: Instagram

​52 साल की उम्र में योगी जी बहुत ही सिंपल और बैलेंस्ड डाइट लेना पसंद करते हैं।​

Credit: Instagram

​उनके नाश्ते का मेन्यू खास होता है, जिसमें फल, दलिया आदि शामिल होते हैं।​

Credit: Instagram

​लेकिन खाने से ज्यादा योगी जी की पसंदीदा ड्रिंक्स की चर्चा रहती है।​

Credit: Instagram

You may also like

घर पर ऐसे बनता है बाजार जैसा गाढ़ा रूह अ...
खानदानी घर की बहुओं के गले में हमेशा लटक...

​बता दें कि योगी जी चाय-कॉफी से ज्यादा जूस, दूध और काढ़ा पीना पसंद करते हैं।​

Credit: Instagram

​कहा जाता है कि, गर्मियों में नाश्ते में योगी जी खासतौर से छाछ पीना प्रेफर करते हैं।​

Credit: Instagram

​वे सुबह तुलसी, लौंग और कालीमिर्च का काढ़ा पीते हैं। कोरोना काल से वे ऐसा कर रहे हैं।​

Credit: Instagram

​शाम के समय में योगी जी अजवाइन का काढ़ा भी पीते हैं।​

Credit: Instagram

​योगी जी की डाइट में फलों का जूस भी होता है। वहीं वे रात के वक्त गाय का दूध पीते हैं। ​

हालांकि उनकी डाइट में बदलाव भी हो सकते हैं। ये रिपोर्ट इन बातों की पुष्टि नहीं करती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर पर ऐसे बनता है बाजार जैसा गाढ़ा रूह अफजा, जानें ठंडा Rooh Afza की Easy Recipe

ऐसी और स्टोरीज देखें