उड़ती तितलियों वाली ड्रेस बेचने निकली उर्फी, आलिया-दीपिका की साड़ी से भी महंगी है कीमत

Srishti

Nov 30, 2024

बेताज बादशाह

फैशन की दुनिया में बेताज बादशाहात हासिल कर रहीं उर्फी जावेद को आज भला कौन नहीं जानता है।

Credit: instagram

Groom Mehndi Designs

उर्फी के ट्रोलर्स

एक वक्त था जब लोग उर्फी के फैशन गेम को जमकर ट्रोल किया करते थे, आज उसी उर्फी के हर ड्रेस की उतनी ही तारीफ होती है।

Credit: instagram

ला दिया भूचाल

एक बार फिर उर्फी जावेद की एक ड्रेस ने पूरे सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है।

Credit: instagram

3D बटरफ्लाई ड्रेस

हालांकि, ये कोई नई ड्रेस नहीं बल्कि उर्फी की पुरानी और आइकॉनिक 3D बटरफ्लाई ड्रेस है। ये ड्रेस तो आपको याद ही होगी।

Credit: instagram

उड़ती हैं तितलियां

इस ब्लैक बटरफ्लाई ड्रेस की खासियत है कि ताली बजाने पर इस ड्रेस में लगी तितलियां उड़ने लगती हैं और ये नजारा काफी सुंदर दिखता है।

Credit: instagram

बिक जाएगी ड्रेस

उर्फी की ये आइकॉनिक ब्लैक ड्रेस को उन्होंने बेचने का सोचा है, मगर कीमत इतनी लगाई है कि अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाए।

Credit: instagram

इतनी है कीमत

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपने ड्रेस को बेचने की अनाउंसमेट करते हुए लिखा कि इस ड्रेस की कीमत 3 करोड़ 66 लाख और 99 हजार लगाई है।

Credit: instagram

उड़ गए होश

उर्फी की इस ड्रेस की कीमत जान लोगों के तोते उड़ गए हैं। फैंस के अनुसार तो इस ड्रेस को खरीदने के लिए EMI लगाना पड़ जाएगा।

Credit: instagram

इतनी महंगी ड्रेस

उर्फी की पोस्ट पर लोग कॉमेंट कर बोल रहे हैं कि आलिया-दीपिका की साड़ी भी इतनी महंगी नहीं होती है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IIT- IIM से डिग्री, करोड़ों का पैकेज, क्यों सब छोड़ इंजीनियर से संन्यासी बन गए मुक्तानंद

ऐसी और स्टोरीज देखें