Nov 30, 2024
फैशन की दुनिया में बेताज बादशाहात हासिल कर रहीं उर्फी जावेद को आज भला कौन नहीं जानता है।
Credit: instagram
एक वक्त था जब लोग उर्फी के फैशन गेम को जमकर ट्रोल किया करते थे, आज उसी उर्फी के हर ड्रेस की उतनी ही तारीफ होती है।
Credit: instagram
एक बार फिर उर्फी जावेद की एक ड्रेस ने पूरे सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है।
Credit: instagram
हालांकि, ये कोई नई ड्रेस नहीं बल्कि उर्फी की पुरानी और आइकॉनिक 3D बटरफ्लाई ड्रेस है। ये ड्रेस तो आपको याद ही होगी।
Credit: instagram
इस ब्लैक बटरफ्लाई ड्रेस की खासियत है कि ताली बजाने पर इस ड्रेस में लगी तितलियां उड़ने लगती हैं और ये नजारा काफी सुंदर दिखता है।
Credit: instagram
उर्फी की ये आइकॉनिक ब्लैक ड्रेस को उन्होंने बेचने का सोचा है, मगर कीमत इतनी लगाई है कि अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाए।
Credit: instagram
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपने ड्रेस को बेचने की अनाउंसमेट करते हुए लिखा कि इस ड्रेस की कीमत 3 करोड़ 66 लाख और 99 हजार लगाई है।
Credit: instagram
उर्फी की इस ड्रेस की कीमत जान लोगों के तोते उड़ गए हैं। फैंस के अनुसार तो इस ड्रेस को खरीदने के लिए EMI लगाना पड़ जाएगा।
Credit: instagram
उर्फी की पोस्ट पर लोग कॉमेंट कर बोल रहे हैं कि आलिया-दीपिका की साड़ी भी इतनी महंगी नहीं होती है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स