मेधा चावला
Aug 3, 2023
आलिया भट्ट की स्किन हेल्दी और वह बिना मेकअप के भी बहुत सुंदर लगती हैं। आप भी ऐसा ग्लो चाहती हैं तो शहनाज हुसैन के बताए इस उबटन को ट्राई कर सकती हैं।
Credit: istock
यहां देखें कि सुंदर निखार के लिए आपको इस उबटन में क्या क्या मिलाना है।
Credit: istock
उबटन में आपको हल्दी मिलानी है चेहरे की अच्छी सफाई करेगी और अनचाहे बाल मिटाने में मदद करेगी।
Credit: istock
ये आपकी त्वचा को कूलिंग इफेक्ट देता है और झुर्रियों व पिग्मेंटेशन को कम करता है।
Credit: istock
त्वचा की क्लीनिंग और टोनिंग के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत अच्छी रहती है। ये एंटी एजिंग के लिए लगाई जाती है।
Credit: istock
नीम का पाउडर त्वचा की अंदर तक सफाई करता है और कील मुंहासे दूर करके ग्लो लाता है।
Credit: istock
चुकंदर का पाउडर त्वचा को गुलाबी आभा देने के साथ ही ब्लड फ्लो बढ़ाता है।
Credit: istock
सारे पाउडर एक एक चम्मच ले लें और एक चम्मच दूध व एक चम्मच गुलाब जल लेकर पेस्ट बनाकर साफ चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
Credit: istock
20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स