Dec 29, 2022

एक्टिंग छोड़ने के बाद भी अरबों की मालकिन हैं ट्विंकल खन्ना, जानिए नेटवर्थ

Medha Chawla

मना रही हैं जन्मदिन

ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। ट्विंकल खन्ना सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी और अक्षय कुमार की वाइफ हैं।

Credit: instagram

बरसात फिल्म से किया डेब्यू

ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में फिल्म बरसात से अपना डेब्यू किया था। आखिरी बार वह साल 2001 में फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा में नजर आएंगी।

Credit: instagram

सफल लेखिका हैं ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना भले ही एक्टिंग से दूर हैं लेकिन, वह एक सफल लेखिका हैं। वह कई किताबें लिख चुकी हैं। इसके अलावा वह ब्लॉग्स भी लिखती हैं।

Credit: instagram

274 करोड़ रुपए नेटवर्थ की मालकिन

ट्विंकल खन्ना करोड़ों की नेटवर्थ की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विंकल खन्ना की नेटवर्थ 274 करोड़ रुपए से अधिक है।

Credit: instagram

12 करोड़ रुपए सालाना आय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विंकल की सालाना आय लगभग 12 करोड़ रुपए है।

Credit: instagram

इंटीरियर डिजाइनर हैं ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना राइटर के अलावा एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। इसके अलावा वह विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं।

Credit: instagram

गोवा में एक विला

ट्विंकल खन्ना कई लग्जरी और आलीशान प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। ट्विंकल के पास मुंबई वाले लग्जरी बंगले के अलावा गोवा में एक विला भी है

Credit: instagram

मॉरिशियस में बंगला

ट्विंकल के मुंबई वाले बंगले की कीमत 80 करोड़ है। मॉरीशस में भी अक्षय और ट्विंकल का एक बंगला है।

Credit: instagram

इन लग्जरी कार की मालकिन

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के पास रॉल्स रॉय फैंटम, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर जैसी लग्जरी कारें हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: चेहरे पर लगाएं इस दाल का पैक, मिलेगा खूबसूरत White Glow