Apr 15, 2025

परफेक्‍ट समर लुक के लिए ट्राय करें श्वेता के ये लुक्स, नहीं होगा गर्मी का एहसास

Ritu raj

​श्वेता तिवारी​

श्वेता तिवारी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं। वो अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में उनके लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप गर्मियों में कूल एंड स्टाइलिश दिख सकती हैं।

Credit: Instagram

​कैजुअल लुक​

श्वेता तिवारी का ये कैजुअल लुक समर के लिए बेस्ट है। उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट को ट्राउजर के साथ पेयर किया है। ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया है।

Credit: Instagram

​शॉर्ट्स एंड टी शर्ट​

श्वेता तिवारी ने व्हाइट कलर की शॉर्ट्स के साथ व्हाइट प्रिंटेड टी-शर्ट पहनी है। इसमें उनका कूल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Credit: Instagram

​डेनिम विद शर्द एंड टी-शर्ट​

कैजुअल डे आउट के लिए श्वेता के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने ऑफ व्हाइट शर्ट के साथ टी-शर्ट को अंदर में कैरी किया है। डेनिम जींस के साथ ये लुक काफी जच रहा है।

Credit: Instagram

You may also like

सबसे ज्यादा क्या पीना पसंद करते हैं अमित...
जब कोई रास्ता ना दिखे तो याद कर लें घोड़...

​फ्लोरल बॉडीकॉन​

फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस में श्वेता तिवारी का स्टाइल देखते ही बन रहा है। खुले बालों और स्मोकी मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।

Credit: Instagram

​हॉट व्हाइट​

व्हाइट कलर की ड्रेस में श्वेता तिवारी का हॉट अवतार देखते ही बन रहा है। खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

Credit: Instagram

​ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस ​

ब्लैक कलर की प्रिंटेड ड्रेस में श्वेता का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। इस अटायर वो अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

Credit: Instagram

​विजुअल ट्रीट​

श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं।

Credit: Instagram

​फैन फॉलोइंग​

उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टा पर उनके 5.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सबसे ज्यादा क्या पीना पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, चाय या कॉफी में से ये है फेवरेट

ऐसी और स्टोरीज देखें