Oct 13, 2024
करवाचौथ के मौके पर आप ऐसे लाल रंग के ऑर्गेंजा सूट पहन सकती हैं। स्लीवलेस डिजाइन के साथ ऐसे सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
Credit: instagram
ऐसे अनारकली सूट तो आपको नई नवेली दुल्हन जैसा दिखाते हैं। इस तरह के सूट के साथ आपकी रूप और निखरकर आएगा।
Credit: instagram
शिफॉन के सूट भी फंक्शन के लिए बेस्ट हैं। इस तरह के सूट मैचिंग दुपट्टे और सलवार-पैंट के साथ क्लासी लुक देते हैं।
Credit: instagram
आपने आजतक सिल्क की साड़ी पहनी होगी लेकिन आपको एक बार सिल्क के सूट भी ट्राई करने चाहिए। ये एलिगेंट दिखते हैं।
Credit: instagram
सिक्वेंस वर्क वाले ये लाल शरारा सूट आपके नई नवेली दुल्हन का लुक देते हैं। करवाचौथ के दिन आप इस सूट को पहनकर एकदम कमाल लगने वाली हैं।
Credit: instagram
कई सारी महिलाओं को पटियाला सूट पसंद आते हैं। ऐसे में लाल पटियाला सूट क्या कमाल लगेंगे।
Credit: instagram
पाकिस्तानी सूट का आजकल ट्रेंड चल रहा है। करवाचौथ पर तो ऐसे झट्टाक सूट जरूर ट्राई करने चाहिए।
Credit: instagram
इस तरह के कट वाले सूट काफी यूनिक दिखते हैं। काफी पुराने समय से इनका ट्रेंड चल रहा है।
Credit: instagram
जॉर्जेट वाले एम्ब्रॉड्री शरारा सूट का ये काफी क्लासी डिजाइन है। लाल रंग में ये और जचता है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स