Dec 4, 2022

Toothbrush की भी होती है एक्सपायरी डेट, टाइम पर नहीं बदलने पर ये होते हैं नुकसान

दीपक पोखरिया

3 महीने पर जरूर बदल दें टूथब्रश

अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन के मुताबिक सभी को तीन महीने से ज्यादा एक टूथब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 3 महीने पर टूथब्रश को जरूर बदल लेना चाहिए।

Credit: iStock

लंबे समय तक न करें टूथब्रश का इस्तेमाल

एक ही टूथब्रश को लगातार 6-7 महीने या उससे अधिक समय तक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

Credit: iStock

ब्रिसल घिसने पर तुरंत बदलें टूथब्रश

अगर टूथब्रश के ब्रिसल घिस गए हों, तो टूथब्रश जरूर बदल दें। चाहे आपके टूथब्रश को खरीदते हुए ज्यादा महीने भी न हुए हो। दरअसल टूथब्रश में मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया दांतों और दिल की सेहत के लिए नुकसानदायक है।

Credit: iStock

ब्रिसल के निचले हिस्से में सफेद परत जमने पर बदल लें टूथब्रश

अगर ब्रिसल के निचले हिस्से में सफेद परत जमना शुरू हो जाए तो भी आपको ब्रश को बदल देना चाहिए। लंबे समय तक एक ही ब्रश का इस्तेमाल आपके दांतों के लिए ठीक नहीं है।

Credit: iStock

दांतों और मसूड़ों के लिए नुकसानदायक हो सकता है पुराना टूथब्रश

लंबे समय तक एक ही टूथब्रश का इस्तेमाल आपके दांतों और मसूड़ों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Credit: iStock

वायरस, फंगस जैसी बीमारी से ठीत होने पर बदलें टूथब्रश

अगर आप वायरस, फंगस से जुड़ी कई बीमारी हुई है तो आपको ठीक होने के बाद टूथब्रश बदल देना चाहिए।

Credit: iStock

एक ही ब्रश होल्डर में न हो सभी के टूथब्रश

एक ही ब्रश होल्डर में सभी के टूथब्रश रखने से बचें। दरअसल इससे बैक्टीरिया आसानी से दूसरे टूथब्रश में चले जाते हैं। साथ ही दूसरे का टूथब्रश भी कभी इस्तेमाल न करें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं Anupama की डिंपल, देखें खूबसूरत एथिनिक लुक्स