दिल्ली में वायु प्रदूषण से इमरजेंसी जैसे हालात, बचने को अपनाएं ये उपाय

कुलदीप राघव

Nov 4, 2022

जहरीली हुई हवा

दिल्ली के ज़्यादातर इलाकों में AQI 450 के पार। सुबह का AQI 453 दर्ज हुआ। सबसे ज़्यादा AQI 483 बवाना में दर्ज हुआ।

Credit: BCCL

मास्क लगाएं

घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा मुंह पर मास्क का उपयोग करें।

Credit: BCCL

चश्मा लगाएं

आंखों को प्रदूषण से बचाने के लिए आंखों पर चश्मा भी लगाएं।

Credit: BCCL

गर्म दूध

रोजाना एक गिलास गर्म दूध जरूर पियें।

Credit: BCCL

गुड़ जरूर खाएं

खाना खाने के बाद या बाहर से आने के बाद थोड़ा सा गुड़ जरूर खाएं!

Credit: BCCL

नाक में डालें तेल

अदरक का रस और सरसों का तेल नाक में बूंद-बूंद डाल सकते हैं।

Credit: BCCL

शहर और काली मिर्च

शहद में काली मिर्च मिलाकर खाने से लाभ मिलेगा। इससे फेफड़े में जमी कफ और गंदगी बाहर आती है।

Credit: Wikipedia

​अजवायन का पानी

अजवायन की पत्तियों का पानी पीने से भी शरीर के भीतर मौजूद दूषित तत्व बाहर हो जाते हैं।

Credit: BCCL

गर्म पानी का सेवन करें

ठंडे पानी की जगह गर्म पानी का सेवन करना शुरू कर दें। तुलसी के पत्तों का पानी पीने से भी इम्यूनिटी दुरुस्त रहेगी।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन टिप्स से करें घर और किचन की जहरीली हवा साफ

ऐसी और स्टोरीज देखें