Ritu raj
Aug 6, 2024
मानसून के मौसम में गीले जूते की समस्या से हर कोई परेशान रहता है।
Credit: iStock
बरसात के मौसम में हर किसी के जूते गीले हो जाते हैं जिससे बच्चों को स्कूल जाने में और काम करने वाले लोगों को ऑफिस जाने में बड़ी दिक्कत होती है।
Credit: iStock
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप गीले जूतों को मिनटों में सूखा सकते हैं।
Credit: iStock
गीले जूतों को सुखाने के लिए रद्दी वाले अखबार के ज्यादा से ज्यादा गोले बनाकर जूतों के अंदर घुसा दें और ऊपर से भी जूतों पर अखबार लपेट दें। ऐसा करने से जूते जल्दी सूख जाएंगे।
Credit: iStock
जूतों को सुखाने के लिए आप हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हाई हीट मोड पर ड्रायर को चलाएं और जूते के अंदर और बाहर ड्रायर से अच्छी तरह से जूतों को सुखा लें।
Credit: iStock
इसके लिए टेबल फैन को चलाएं और जूतों को इसके आगे रखें। जूते तुरंत सूख जाएंगे।
Credit: iStock
इसके लिए गीले जूते को मशीन में डालें और उसके साथ कोई कपड़ा न डालें। ऐसा करने से जूते जल्दी सूख जाएंगे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स