Ritu raj
Jul 29, 2024
घर की साफ-सफाई का हर कोई खास ध्यान रखता है।
Credit: Instagram/istock
लेकिन स्विचबोर्ड की सफाई का कोई भी ध्यान नहीं रखता है।
Credit: Instagram/istock
दिनभर में 100 से ज्यादा बार स्विचबोर्ड का इस्तेमाल होता है जिससे इस पर गंदगी जम जाती है और इनका रंग काला पड़ जाता है।
Credit: Instagram/istock
रंग काला पड़ने की वजह से ये गंदे दिखते हैं। ऐसे में इसकी सफाई करना बेहद जरूरी है।
Credit: Instagram/istock
आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप स्विचबोर्ड को पहले की तरह चमका सकते हैं।
Credit: Instagram/istock
स्विचबोर्ड पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ब्रथ पर टूथपेस्ट लगाएं और रगड़ कर बोर्ड को साफ करें।
Credit: Instagram/istock
शविंग क्रीम की मदद से भी आप काले पड़े स्विचबोर्ड को साफ कर सकते हैं। इसके लिए शेविंग क्रीम लें और इन्हें स्विचबोर्ड पर लगाकर इसकी सफाई करें।
Credit: Instagram/istock
स्विचबोर्ड पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आप नेल पेंट रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नेलपेंट रिमूवर को एक कॉटन में लगाएं और फिर इससे सफाई करें।
Credit: Instagram/istock
स्विचबोर्ड का कालापन दूर करने के लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कप नींबू के रस में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इससे स्विचबोर्ड साफ करें।
Credit: Instagram/istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स