Jan 19, 2024
क्या आप जानते हैं फिटकरी के इस्तेमाल से चेहरे और बाल दोनों की खूबसूरती को निखारा जा सकता है?
Credit: canva
दरअसल फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल गुण होता है, जो कई समस्याओं का समाधान है। यहां तक कि बढ़ती उम्र को भी थामने में भी ये बेहद असरदार है।
Credit: canva
फिटकरी को अंग्रेजी में एलम कहा जाता है। ये स्वाद में हल्का मीठा और कसैला होता है।
Credit: canva
एंटी एजिंग से बचने के लिए मंहगे कॉस्मेटिक प्रोडक्स का इस्तेमाल करने के बजाय फिटकरी लगाने से चेहरे पर वक्त से पहले नजर आ रही झुर्रियां से छुटकारा मिल जाता है।
Credit: canva
फिटकरी को चेहरे पर लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट होने लगती है। इसके अलावा चेहरे पर होने वाली मुंहासों से मुक्ति मिल जाती है।
Credit: canva
फिटकरी की मदद से स्किन पर होने वाले बैक्टीरिया को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा ओपन पोर्स को टाइट रखने में भी मदद करता है।
Credit: canva
गर्मियों में पसीने की वजह से अगर आपके शरीर से भी गंदी बदबू आ रही है तो एक बाल्टी पानी में दो बड़े चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाकर नहाना चाहिए। इससे आपके शरीर से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी।
Credit: canva
फिटकरी के पानी से बाल धोने से जड़ों में जमी गंदगी और मैल आसानी से दूर हो जाती है और स्कैल्प बिल्कुल साफ हो जाते हैं।
Credit: canva
अगर आपको कोई घाव हो गया है या कट लग गया है, तो फिटकरी का प्रयोग अवश्य करें। इसे 2 से 3 बार जख़्म पर लगाने से घाव सूखने लगता है।
Credit: canva
Thanks For Reading!