Jan 19, 2024

क्रीम-पाउडर का बाप है ये सफेद पत्थर, पिंपल और दाग-धब्बों से देता है छूटकारा

Srishti

सफेद पत्थर

क्या आप जानते हैं फिटकरी के इस्तेमाल से चेहरे और बाल दोनों की खूबसूरती को निखारा जा सकता है?

Credit: canva

एंटी बैक्टीरियल गुण

दरअसल फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल गुण होता है, जो कई समस्याओं का समाधान है। यहां तक कि बढ़ती उम्र को भी थामने में भी ये बेहद असरदार है।

Credit: canva

अंग्रेजी नाम

फिटकरी को अंग्रेजी में एलम कहा जाता है। ये स्वाद में हल्का मीठा और कसैला होता है।

Credit: canva

​एंटी एजिंग​

एंटी एजिंग से बचने के लिए मंहगे कॉस्मेटिक प्रोडक्स का इस्तेमाल करने के बजाय फिटकरी लगाने से चेहरे पर वक्त से पहले नजर आ रही झुर्रियां से छुटकारा मिल जाता है।

Credit: canva

बच्चों के लिए योगासन

पिंपल से छुटकारा

फिटकरी को चेहरे पर लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट होने लगती है। इसके अलावा चेहरे पर होने वाली मुंहासों से मुक्ति मिल जाती है।

Credit: canva

पोर्स टाइटनिंग

फिटकरी की मदद से स्किन पर होने वाले बैक्टीरिया को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा ओपन पोर्स को टाइट रखने में भी मदद करता है।

Credit: canva

शरीर की बदबू

गर्मियों में पसीने की वजह से अगर आपके शरीर से भी गंदी बदबू आ रही है तो एक बाल्टी पानी में दो बड़े चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाकर नहाना चाहिए। इससे आपके शरीर से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी।

Credit: canva

बाल के लिए फायेदमंद

फिटकरी के पानी से बाल धोने से जड़ों में जमी गंदगी और मैल आसानी से दूर हो जाती है और स्कैल्प बिल्कुल साफ हो जाते हैं।

Credit: canva

चोट पर असरदार

अगर आपको कोई घाव हो गया है या कट लग गया है, तो फिटकरी का प्रयोग अवश्य करें। इसे 2 से 3 बार जख़्म पर लगाने से घाव सूखने लगता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: यूपी की सुहाग नगरी से अयोध्या पहुंचे इतने हजार कंगन, राम भक्तों का मन मोह लेगी खास डिजाइन

Find out More