Jul 26, 2024

मिठाइयों का बाप है यह पलंगतोड़ मिठाई, स्वाद में काजू कतली भी फेल

Ritu raj

भारत समेत दुनियाभर तमाम तरह की मिठाइयां मिलती है।

Credit: Instagram/istock

Dark Circles Home Remedies

ये मिठाइयां

ज्यादातर लोगों को काजू कतली, लड्डू, गुलाब जामुन जैसी मिठाइयां खाना पसंद करते हैं।

Credit: Instagram/istock

मिठाइयों का बाप

लेकिन आज हम यहां आपको एक मिठाई के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सभी मिठाइयों का बाप कहा जाता है।

Credit: Instagram/istock

खोया और दूध से तैयार मिठाई

इस मिठाई को शुद्ध खोया और दूध से तैयार किया जाता है।

Credit: Instagram/istock

20 लीटर दूध में 5 किलो मिठाई

5 किलो मिठाई तैयार करने में लगभाग 20 लीटर दूध लगता है।

Credit: Instagram/istock

पलंग तोड़ मिठाई

इस मिठाई का नाम पलंग तोड़ मिठाई है।

Credit: Instagram/istock

शरीर में चुस्ती फुर्ती

इस मिठाई का सेवन करने से शरीर में चुस्ती फुर्ती आती है।

Credit: Instagram/istock

घोड़े जैसी ताकत

इस मिठाई का सेवन करने से घोड़े जैसी ताकत आती है।

Credit: Instagram/istock

काजू कतली भी फेल

स्वाद के मामले में पलंग तोड़ मिठाई काफी लाजवाब होता है। इसके आगे काजू कतली भी फेल है।

Credit: Instagram/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुन‍िया की बेस्‍ट ड‍िशेज में शामिल हैं ये Indian Food, नाम सुनते ही टपकने लगती है लार

ऐसी और स्टोरीज देखें