May 31, 2023
ये है तंबाकू से जुड़ा 400 साल पुराना इतिहास..ऐसे पहुंचा हिंदुस्तान
Aditya Singh
आज पूरे विश्व में तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है।
Credit: istock
इसका उद्देश्य तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
Credit: istock
तंबाकू ना केवल गंभीर बीमारियों को दावत देता है बल्कि व्यक्ति को मौत के मुंह में धकेलता है।
Credit: istock
आपको शायद ही पता होगा कि तंबाकू का इतिहास करीब 400 साल पुराना है।
Credit: istock
हालांकि मुगल बादशाह अकबर ने अपने शासनकाल के दौरान इस पर बैन लगा दिया था।
Credit: istock
जी हां भारत में तंबाकू मुगल शासनकाल के दौरान आया था।
Credit: istock
हालांकि यूरोप में पहले से इसका इस्तेमाल होता आ रहा था।
Credit: istock
बता दें इसका इस्तेमाल लोग दांत दर्द को ठीक करने के लिए किया करते थे।
Credit: istock
लेकिन इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में पता चलते ही इस पर बैन लगा दिया गया था।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अप्सराओं से कम नहीं हैं IPL के इन क्रिकेटर्स की पत्नियां, देखें देसी लुक्स
ऐसी और स्टोरीज देखें