मूली का ये 1 नुस्खा मुहासे व झुर्रियों को जड़ से खत्म करेगा
Aditya Singh
मूली
मूली का इस्तेमाल अक्सर सब्जी व सलाद के रूप में किया जाता है। बिना मूली के सलाद का स्वाद फीका होता है।
Credit: Istock
त्वचा की रंगत बढ़ाने में कारगार
बता दें मूली स्वास्थ्य के लिए जितना फायदेमंद होती है, त्वचा की रंगत बढ़ाने व बालों को घना व मजबूत बनाने में भी उतनी ही कारगार है।
Credit: Istock
विटीमिन व एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
विटामिन, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेंट्री व एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर यह चेहरे की रंगत बढ़ाने में कारगार होता है।
Credit: Istock
त्वचा के कोलेजन लेवल में करता है वृद्धि
इसमें विटामिन ए व बी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा में कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है।
Credit: Istock
एक तरह की सनक्रीम
साथ ही यह एक तरह से सनक्रीम के रूप मे भी काम करती है।
Credit: Istock
मूली का फेस पैक
ऐसे में रोजाना मूली का पेस्ट तैयार कर इसे आप फेस पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: Istock
कैसे बनाएं मूली का फेस पैक
इसके लिए सबसे पहले ए मूली को अच्छी तरह छील लें, अब इसे मिक्सचर में अच्छी तरह पूस लें, फिर इसमें आधा नींबू का रस डालें और चार से पांच बूंद जैतून का तेल डालें।
Credit: Istock
चेहरे पर लगाएं
इसके बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
Credit: Istock
चेहरे को नहीं होने देता ऑयली
गर्मियों में यह आपके चेहरे को ज्यादा ऑयली होने से बचाती है।
Credit: Istock
मुहासे को करे जड़ से खत्म
साथ ही मुहांसे व दाने की समस्या को जड़ से खत्म करने में कारगार होती है।