आलिया-रणबीर जैसी बन जाएगी आपकी जोड़ी, बस बीवी पति को कभी न बताएं ये 5 बातें
अवनि बागरोला
खुशहाल शादी
आलिया-रणबीर जैसी खुशहाल शादी के लिए पति-पत्नी दोनों को ही रिश्ते की मर्यादा बनाकर रखना चाहिए।
Credit: Instagram
पत्नियां रखें ध्यान
हालांकि पति-पत्नि के रिश्तें में चीजें नहीं छिपानी चाहिए। लेकिन कई ऐसी बातें होती हैं जिनको अपने पति से शेयर करने से बचना ही चाहिए।
Credit: Instagram
मायके की बात
अपने पति से आपको अपने मायके की बातें करने से खासतौर से किसी की बुराई या बेइज्जती करने से बचना चाहिए।
Credit: Instagram
ससुराल है नापसंद
रिश्ते की मजबूती रखने के लिए आपको ससुराल वालों से भी अच्छा रिश्ता बनाना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको अपने ससुराल से कोई नापसंद है, तो आप तो पति से शिकायत करने पर लड़ाई बढ़ सकती है।
Credit: Instagram
एक्स की बात
शादीशुदा होने के बावजूद आपको अपने एक्स की याद आती है, और आप ये पति को बताएंगे, तो भी क्लेश हो सकता है।
Credit: Instagram
नुक्स निकालना
अगर आप दिन भर अपने पार्टनर में नुक्स निकाल रही हैं, या उनके लिए हर फैसले पर सवाल कर रही हैं। तो भी रिश्ता कमजोर हो सकता है।
Credit: Instagram
पुराने यौन संबंध की बातें
अपने पति से आपको अपने पुराने यौन संबंधों की बातें करने से भी बचना चाहिए, आप उन्हें इस बात से अवगत करवाएं। लेकिन बार बार तुलना न करें।
Credit: Instagram
रिश्ते में दूविधा
अगर आप अपने रिश्ते को लेकर श्योर नहीं हैं, तो पहले अपना मन स्थिर करें उसके पहले पति से रिश्ते की कमजोरी का जिक्र न करें। ऐसा करने से उनके मन में भी शक-शंका पनप सकती है।
Credit: Instagram
पास्ट की बातें
हालांकि पति-पत्नि के रिश्ते में भरोसा और बात चीत जरूरी है, लेकिन ये हमेशा आवश्यक नहीं होता है कि, आपके पार्टनर को आपके पास्ट की सारी बातें पता हो।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पहला करवा चौथ मनाएंगी ये हसीनाएं, लाल जोड़े में श्रृंगार कर ऐसे रिझाएंगी अपना सुहाग