Oct 18, 2024
संत कबीर दास जी ने अपने दोहों और विचारों से लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। कबीर दास जी के विचार जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।
Credit: pinterest
कबीर दास जी ने कहा था कि तुम धोखा खा लो लेकिन कभी किसी को धोखा मत देना... क्योंकि इंसान 'धोखा' खा लेने से- कुछ नहीं खोता लेकिन, धोखा देने से सब कुछ खो जाता है।'
Credit: pinterest
कबीर दास जी ने कहा था, 'हमें बुराई करने वाले व्यक्ति को अपने आंगन में कुटिया बनाकर कर निकट रखना चाहिए क्योंकि वह हमारे अवगुण बिना साबुन और पानी के निर्मल कर देता है।'
Credit: pinterest
कबीर दास जी कहते हैं, 'इंसान को धैर्य पूर्वक नियमित रूप से अपने काम करते रहना चाहिए और समय आने पर ही उसके परिणाम प्राप्त होंगे। धैर्य का फल भी मीठा होता है।'
Credit: pinterest
कबीर दास जी ने कहा था, 'एक माली चाहे वृक्ष को 100 घड़े पानी से ही क्यों ना सींचे लेकिन उस पेड़ पर फल ऋतु के आने पर ही लगता है।'
Credit: pinterest
कबीर दास जी ने कहा था, 'जब मैं दुनिया में बुराई खोजने निकला, तो मुझे कहीं बुराई नहीं मिली लेकिन, जब मैंने अपने मन को टटोला तो पाया कि असली बुराई मेरे अंदर ही छिपी है।'
Credit: pinterest
कबीर दास ने कहा था कि ज्ञान केवल किताबों में नहीं होता है बल्कि सच्चा ज्ञान प्रेम और करुणा से आता है।
Credit: pinterest
कबीर दास जी ने कहा था संतुलित और सादा जीवन जीएं, और दूसरों की मदद के लिए भी तत्पर रहें।
Credit: pinterest
कबीर दास के विचार
Credit: pinterest
Thanks For Reading!
Find out More