Jun 11, 2025

हफ्ते भर में गायब होगा घुटनों का कालापन, बस अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

Ritu raj

​आलू और नींबू का रस​

आलू के रस को नींबू के रस के साथ बराबर मात्रा में मिलाएं। रूई की मदद से इस मिश्रण को घुटनों पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें, फिर धो लें। आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं और नींबू विटामिन सी का अच्छा स्रोत है जो त्वचा को हल्का करने में मदद करता है।

Credit: iStock

​बेसन, दही और हल्दी​

बेसन, दही और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को घुटनों पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। बेसन एक्सफोलिएटर का काम करता है, दही त्वचा को नमी देता है और हल्दी रंगत को निखारती है। यह टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करने में भी मदद करता है।

Credit: iStock

​नींबू और शहद​

नींबू का रस निकालकर उसमें थोड़ा शहद मिलाएं। इस मिश्रण को घुटनों पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। नींबू डेड स्किन सेल्स को हटाता है और शहद त्वचा को मुलायम बनाता है।

Credit: iStock

​बेकिंग सोडा और दूध​

एक चम्मच बेकिंग सोडा में दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे घुटनों पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर पानी से धो लें। बेकिंग सोडा एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है जो डेड स्किन को हटाने में मदद करता है और दूध त्वचा को नरम करता है।

Credit: iStock

You may also like

P अक्षर से बेस्ट हैं जुड़वां बच्चों के य...
जब कोई रास्ता ना दिखे तो याद कर लें कौवे...

​कॉफी और नारियल तेल​

एक चम्मच कॉफी पाउडर में आधा चम्मच नारियल का तेल मिलाकर स्क्रब बनाएं। संतरे के छिलके की मदद से घुटनों पर 10 मिनट तक मसाज करें और फिर धो लें। कॉफी एक्सफोलिएट करती है और नारियल तेल त्वचा को नमी देता है।

Credit: iStock

​जैतून का तेल और चीनी​

जैतून के तेल में थोड़ी चीनी मिलाकर घुटनों पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। कुछ देर बाद धो लें। यह एक अच्छा एक्सफोलिएटर है जो त्वचा को मुलायम भी बनाता है।

Credit: iStock

​खीरा​

खीरे के स्लाइस को घुटनों पर रगड़ें, या खीरे के रस को नींबू के रस के साथ मिलाकर लगाएं। खीरे में ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा की रंगत निखारते हैं।

Credit: iStock

​एलोवेरा जेल​

इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल को लें और फिर इस जेल को सीधे घुटनों पर लगाएं और सूखने दें। रात भर भी छोड़ सकते हैं। एलोवेरा त्वचा को ठीक करने, नमी देने और रंगत सुधारने में मदद करता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: P अक्षर से बेस्ट हैं जुड़वां बच्चों के ये नाम, देखें Twin Baby Boy Names

ऐसी और स्टोरीज देखें