Sep 27, 2023

टीवी की नागिन तेजस्वी के बॉयफ्रेंड ने खरीद लिया महल जैसा घर, लग्जरी देख चौक जाएंगे

अवनि बागरोला

करण कुंद्रा

थैंक यू फॉर कमिंग फिल्म में नजर आने वाले करण कुंद्रा इन दिनों खूब चर्चा में हैं।

Credit: Instagram

फैमिली प्लानिंग शुरु?

फिल्म के साथ करण नए घर में गृह प्रवेश करने की खबर को लेकर खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं। जिससे फैंस को उनके फैमिली प्लानिंग शुरु करने का संकेत मिल रहा है।

Credit: Instagram

पिछले साल खरीदा घर

करण ने पिछले साल मुंबई में 20 करोड़ का शानदार सी फेसिंग लग्जरी घर खरीदा था।

Credit: Instagram

किया गृह प्रवेश

हाल ही में करण ने अपने सी फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट में गृह प्रवेश की पूजा करवाई है।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर करण ने गृह प्रवेश पूजा की वीडियो शेयर की, जिसमें उनके आलिशान घर की झलकियां नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

पूल वाला घर

20 करोड़ के इस घर में प्राइवेट पूल भी है।

Credit: Instagram

कुर्ता पजामा पहन की पूजा

पूजा के लिए करण ने खास पेस्टल पीच कलर का कुर्ता पजामा पहना था। फोटो में साफ है कि, करण का घर कितना बड़ा और शानदार है।

Credit: Instagram

बाल्कनी व्यू

करण के अपार्टमेंट की बड़ी सी बाल्कनी में से समुद्र का मंत्रमुग्ध करने वाला व्यू नजर आता है।

Credit: Instagram

तेजरन का आशियाना

करण कुंद्रा के इस आशियाना में बहुत सी सुख-सुविधाएं है, घर में प्राइवेट लिफ्ट भी मौजूद है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: प्रियंका के जीजा ने जूता चुराई में सालियों को दिया खास तोहफा, हुईं मालामाल