ठग्गू के लड्डू से लेकर घमंडी लस्सी तक, सुने हैं खाने की चीजों के ये Funny Names

कुलदीप राघव

Jun 24, 2023

ठग्गू के लड्डू

कानपुर के ठग्गू के लड्डू का नाम सुनकर ग्राहक ठहाके लगाते हैं। इस दुकान की टैगलाइन है- ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे हमने ठगा नहीं।

Credit: Social-Media

गड़बड़ डोसा

मुंबई में गड़बड़ डोसा के नाम से फेमस साउथ इंडिन व्यंजनों की दुकान है।

Credit: Social-Media

बेवफा चाय

लखनऊ में बेवफा चाय वाला काफी फेमस है।

Credit: Social-Media

घंटा पान वाला

मुंबई के बोरीवली में एक पान वाला काफी फेमस है। उसकी पान शॉप का नाम है घंटावाला पान मंदिर।

Credit: Social-Media

दाल में काला

लखनऊ में एक फेमस फूड ज्वाइंट है जिसका नाम है दाल में काला।

Credit: Social-Media

खराब चाय

इंदौर के लोग खराब चाय के दीवाने हैं। यहां एक फेमस चॉय की दुकान है जिसका नाम है खराब चाय।

Credit: Social-Media

घमंडी लस्सी

इंदौर में फेमस लस्सी मिलती है जिसका नाम है घमंडी लस्सी।

Credit: Social-Media

दूसरी बीवी

दिल्ली के रोहिणी में एक फेमस रेस्तरां है जिसका नाम है दूसरी बीवी।

Credit: Social-Media

MBA चायवाला

एमबीए चायवाला तो काफी फेमस टी चेन है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बूढ़ी होकर ऐसी लगेंगी आलिया-दीपिका, AI की तस्वीरें देख घबरा जाएंगे रणबीर और रणवीर

ऐसी और स्टोरीज देखें