Oct 23, 2023
दुल्हन के लिबास में करीना कपूर बेशक ही बहुत खूबसूरत लग रही हैं, ऑफ शोल्डर पर्ल वर्क चिकनकारी ब्लाउज और लहंगा मॉडर्न ब्राइड्स के लिए बेस्ट है।
Credit: Instagram
कॉकटेल या संगीत के लिए करीना का ये ब्लैक धोती लहंगा और सेक्सी जैकेट भी किसी से कम नहीं लग रही है। आप इसे मांग टीका के साथ भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
जरी वाली बॉर्डर का ये लाल लहंगा करवा चौथ के हिसाब से बेस्ट है, आप भी इसे कंट्रास्ट की ज्वेलरी के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
सफेद बनारसी सिल्क पैटर्न के लहंगे में बेबो गजब ढा रही हैं, रॉयल ज्वेलरी और दुपट्टा ड्रेप भी नई ब्राइड्स पर काफी जमेगा।
पीले और लाल शेड का ये एलिगेंट वर्क वाला लहंगा भी बेबो के हुस्न में चार चांद लगा रहा है।साड़ी स्टाइल की दुपट्टा ड्रेपिंग इस लहंगे पर अच्छी लगेगी।
सूट और साड़ी का ये गजब फ्यूजन भी बवाल लग रहा है। शादी में कोई यूनिक स्टाइलिश कपड़े पहनने हैं तो ये वाला लुक बेस्ट रहेगा।
रॉयल हाथफूल के साथ करीना का ये सफेद प्रिंसेस लुक वाला लहंगा कमाल का लुक दे रहा है। आप इसे तीज त्योहार पर कंट्रास्ट के दुपट्टे पर पहनें।
घुंघट लिए करीना का देसी ब्राइड अवतार भी बढ़िया लग रहा है। करवा चौथ पर सिंपल सुंदर लुक के लिए ऐसा लुक क्रिएट करें।
करीना ने लाल साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। हॉल्टर नेक ब्लाउज और मांग टीके के साथ ये साड़ी खूब सजेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स