​पुराने घिसे-पिटे सूट में फैशन क्वीन बनने चलीं तबू.. करीना को कॉपी करने का लगा इल्जाम ​

Jun 14, 2024

Avni Bagrola

तबू का देसी लुक

पीले बनारसी सूट में कातिल अदाएं फ्लॉन्ट करती तबू का ये लुक काफी वायरल हो रहा है। अजय देवगन संग नई फिल्म के प्रमोशन में तबू ने ये सादे लुक वाला सूट पहना था।

Credit: Instagram

New Photo Ambani Pre Wedding Exclusive

सादा सूट

पीले बेस पर गोल्डन छापा वर्क वाला बनारसी फैब्रिक का ये सूट बहुत ही ज्यादा सिंपल बोरिंग लुक दे रहा था।

Credit: Instagram

Eid Mehndi design Latest

दुपट्टे में किया वार

सिंपल सूट संग मैचिंग का ही नेट ऑर्गेंजा का दुपट्टा ओढ़े तबू खूब पोज मार रही थीं।

Credit: Instagram

शरारा में शरारत

बनारसी कुर्ती और शरारा में तबू का देसी लुक खूब छलक रहा था। हालांकि मोनोक्रोम लुक ठीक ठाक ही लग रहा था।

Credit: Instagram

पुराना फैशन

इस तरह के सूट इन दिनों ट्रेंड से बाहर हैं, मोनोक्रोम लुक के बजाय अगर कंट्रास्ट पैंट्स और दुपट्टा होता तो लुक अच्छा हो सकता था।

Credit: Instagram

नेकलाइन थी ऐसी

सादी लंबी लेंथ की कुर्ती का नेकलाइन हालांकि अच्छा था, डीप वी नेक कुर्ती और लंबी स्लीव्स फिर फैशन में हैं।

Credit: Instagram

करीना को किया कॉपी

तबू का शरारा कुर्ती लुक बहुत हद तक करीना के पुराने वायरल लुक से मैच कर रहा था।

Credit: Instagram

क्या था अलग

केवल करीना की कुर्ती का लेंथ थोड़ा छोटा था और बेबो ने कंट्रास्ट का शानदार लुक वाला दुपट्टा ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

करिश्मा ने भी पहना था..

बनारसी पैटर्न में ही करिश्मा का ये पीला सूट तबू के लुक से मैच कर रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'मैंने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में..', पिता से है प्यार तो पढ़ें ये 10 बेहतरीन शेर

ऐसी और स्टोरीज देखें