Jun 14, 2024
Avni Bagrolaपीले बनारसी सूट में कातिल अदाएं फ्लॉन्ट करती तबू का ये लुक काफी वायरल हो रहा है। अजय देवगन संग नई फिल्म के प्रमोशन में तबू ने ये सादे लुक वाला सूट पहना था।
Credit: Instagram
पीले बेस पर गोल्डन छापा वर्क वाला बनारसी फैब्रिक का ये सूट बहुत ही ज्यादा सिंपल बोरिंग लुक दे रहा था।
Credit: Instagram
सिंपल सूट संग मैचिंग का ही नेट ऑर्गेंजा का दुपट्टा ओढ़े तबू खूब पोज मार रही थीं।
Credit: Instagram
बनारसी कुर्ती और शरारा में तबू का देसी लुक खूब छलक रहा था। हालांकि मोनोक्रोम लुक ठीक ठाक ही लग रहा था।
Credit: Instagram
इस तरह के सूट इन दिनों ट्रेंड से बाहर हैं, मोनोक्रोम लुक के बजाय अगर कंट्रास्ट पैंट्स और दुपट्टा होता तो लुक अच्छा हो सकता था।
Credit: Instagram
सादी लंबी लेंथ की कुर्ती का नेकलाइन हालांकि अच्छा था, डीप वी नेक कुर्ती और लंबी स्लीव्स फिर फैशन में हैं।
Credit: Instagram
तबू का शरारा कुर्ती लुक बहुत हद तक करीना के पुराने वायरल लुक से मैच कर रहा था।
Credit: Instagram
केवल करीना की कुर्ती का लेंथ थोड़ा छोटा था और बेबो ने कंट्रास्ट का शानदार लुक वाला दुपट्टा ड्रेप किया था।
Credit: Instagram
बनारसी पैटर्न में ही करिश्मा का ये पीला सूट तबू के लुक से मैच कर रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स