May 6, 2024
अवनि बागरोलाबॉम्बे टाइम्स फैशन वीक का सुष्मिता का ये ट्रेडिशनल लुक खूब वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
नेट और जरी वर्क का लंबा घूंघट काढ़े सुष्मिता का दुल्हन अवतार बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहा है।
Credit: Instagram
सुष्मिता का गोल्डन गर्ल वाला ये हैवी ट्रेडिशनल अनारकली वाला लुक LGBTQ कम्यूनिटी का समर्थन कर रहा था।
Credit: Instagram
हैवी घेरदार बनारसी घाघरा के साथ वाली गोल्डन जैकेट और गजरा कलीरे वाला लुक अपने आप में ही राजसी फील्स दे रहा है।
Credit: Instagram
सुष्मिता की अनारकली जैकेट पर खास जरी एम्ब्रॉयडरी की गई थी। कॉलर लुक वाली जैकेट पर लटकन भी जड़े हुए थे।
Credit: Instagram
डीप वी नेक कॉलर पैटर्न की नेकलाइन वाली जैकेट के साथ सुष्मिता का नो नेकलेस लुक काफी जम रहा है।
Credit: Instagram
दुल्हन अवतार वाली घूंघट वेल के साथ मांगटीका और हैवी लटकन वाली ईयररिंग्स भी काफी सूट कर रही है।
Credit: Instagram
देसी ट्रेडिशनल घेरदार अनारकली गाउन के साथ सुष्मिता का गजरा बन वाला हेयरस्टाइल भी कुछ कम नहीं लग रहा था।
Credit: Instagram
मिरर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाले सूट के साथ गोल्डन ब्राइडल कलीरे भी काफी कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं। नई दुल्हन ऐसे लटकन कटोरी वाले कलीरे तो कुंदन मोती वाली ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स