आर-पार दिखने वाली पैंट चढ़ाकर सुष्मिता ने बिखेरी अदाएं, बॉयफ्रेंड की बाहों में मारी स्टाइल

Jul 22, 2024

Avni Bagrola

बॉयफ्रेंड संग सुष्मिता

बॉयफ्रेंड रोहमन संग सुष्मिता सेन की तस्वीरे खूब वायरल हो रही है। अवॉर्ड फंक्शन में क्लासी लुक फ्लॉन्ट करती पहुंची सुष्मिता का रोहमन वायरल वीडियो में ध्यान रखते नजर आए।

Credit: Instagram

ब्लैक ले़डी

सुष्मिता ने इवेंट में खास काले रंग का शाईन वाला ड्रेस पहना था। ब्लैक लेडी लुक उनपर खिल रहा था।

Credit: Instagram

स्टाइलिश लुक

सुष्मिता ने खास 90s फैशन वाली कुर्ती टॉप को पैंट्स के साथ स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

फिजिक लगा कमाल

बॉडीफिट स्टाइल की ड्रेस में सुष्मिता का फिजिक काफी अच्छा लग रहा था। टाइट फिट वाली पैंट्स पहन सुष्मिता एकदम यंग लग रही थीं।

Credit: Instagram

डिजाइनर नेक

हल्के ऑफ शोल्डर पैटर्न वाला ये गोल गले का टाइट ड्रेस काफी स्टाइलिश लुक दे रहा था।

Credit: Instagram

पैंट्स ने लूटी महफिल

सुष्मिता की इन खास शीयर पैटर्न वाली ब्लैक ग्लिटर पैंट्स के खूब चर्चे हो रहे हैं। आर पार दिखने वाली इन पैंट्स का स्टाइल काफी क्लासी है।

Credit: Instagram

बढ़िया स्टाइलिंग

क्लासी लुक पैंट्स के साथ सुष्मिता का बॉडी टाइप और स्टाइलिंग बहुत प्यारा रहा। उनकी फुटवियर भी काफी अलग स्टाइल की थी

Credit: Instagram

पहले भी पहने ऐसे कपड़े

शीयर लुक वाली ब्लैक ड्रेसेज सुष्मिता पहले भी फ्लॉन्ट कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

पैंट्स का फैशन

बेल बॉटम लुक की पैंट्स सुष्मिता पर बहुत खूब लगती है। आप ऐसी पैंट्स कुर्ती तो ब्लैजर, टॉप संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फैशन में फिर लौट आया परांदा, देखें पंजाबी परांदा के 10 लेटेस्ट डिजाइन

ऐसी और स्टोरीज देखें