Jul 22, 2024
Avni Bagrolaबॉयफ्रेंड रोहमन संग सुष्मिता सेन की तस्वीरे खूब वायरल हो रही है। अवॉर्ड फंक्शन में क्लासी लुक फ्लॉन्ट करती पहुंची सुष्मिता का रोहमन वायरल वीडियो में ध्यान रखते नजर आए।
Credit: Instagram
सुष्मिता ने इवेंट में खास काले रंग का शाईन वाला ड्रेस पहना था। ब्लैक लेडी लुक उनपर खिल रहा था।
Credit: Instagram
सुष्मिता ने खास 90s फैशन वाली कुर्ती टॉप को पैंट्स के साथ स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
बॉडीफिट स्टाइल की ड्रेस में सुष्मिता का फिजिक काफी अच्छा लग रहा था। टाइट फिट वाली पैंट्स पहन सुष्मिता एकदम यंग लग रही थीं।
Credit: Instagram
हल्के ऑफ शोल्डर पैटर्न वाला ये गोल गले का टाइट ड्रेस काफी स्टाइलिश लुक दे रहा था।
Credit: Instagram
सुष्मिता की इन खास शीयर पैटर्न वाली ब्लैक ग्लिटर पैंट्स के खूब चर्चे हो रहे हैं। आर पार दिखने वाली इन पैंट्स का स्टाइल काफी क्लासी है।
Credit: Instagram
क्लासी लुक पैंट्स के साथ सुष्मिता का बॉडी टाइप और स्टाइलिंग बहुत प्यारा रहा। उनकी फुटवियर भी काफी अलग स्टाइल की थी
Credit: Instagram
शीयर लुक वाली ब्लैक ड्रेसेज सुष्मिता पहले भी फ्लॉन्ट कर चुकी हैं।
Credit: Instagram
बेल बॉटम लुक की पैंट्स सुष्मिता पर बहुत खूब लगती है। आप ऐसी पैंट्स कुर्ती तो ब्लैजर, टॉप संग पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स