एकदम संस्कारी निकली तारा सिंह की बहू, अंगूठी-मंगलसूत्र देख सकीना को भी होगी जलन

कुलदीप राघव

Jun 19, 2023

करण देओल की शादी

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी 18 जून को हुई।

Credit: Instagram

ताज होटल में हुई शादी

शादी का फंक्शन मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में हुआ। करण और दृशा की शादी आर्य समाज रीति रिवाज से हुई।

Credit: Instagram

द्रिशा का लहंगा

द्रिशा ने हैवी ज्वेलरी और चूड़ा छोड़ते हुए सब्यसाची मुखर्जी का रेड लहंगा पहना था।

Credit: Instagram

सनी देओल काफी खुश हैं

सनी देओल बेटे की शादी में खूब खुश नजर आए। उन्होंने हर फंक्शन को एन्जॉय किया।

Credit: Instagram

15 से शुरू हो गए थे फंक्शन

दिशा और करण की शादी के फंक्शन काफी दिन पहले शुरू हो गए थे।

Credit: Instagram

सगाई की अंगूठी

शादी की तस्वीरों में आप द्रिशा के मेहंदी लगे हाथों के साथ सगाई की अंगूठी देख सकते हैं ।

Credit: Instagram

मंगलसूत्र भी आया नजर

तस्वीरों में द्रिशा को अपने मंगलसूत्र और सिंदूर को फ्लॉन्ट करते हुए भी देखा जा सकता है।

Credit: Instagram

बिमल रॉय की परपोती हैं द्रिशा

द्रिशा आचार्य जाने माने डायरेक्टर बिमल रॉय की परपोती हैं। रिपोर्ट की मानें तो करण और द्रिशा बचपन से एक दूसरे को जानते हैं।

Credit: Instagram

सनी देओल ने भी रचाई शादी

सनी देओल ने बेटे की शादी के अवसर पर अपने हाथ में मेहंदी भी रचाई।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आदिपुरुष: दो ही सीन में जानकी से लाइमलाइट चुरा ले गई ये एक्ट्रेस, देसी अंदाज हद जोरदार

ऐसी और स्टोरीज देखें