Jun 19, 2023
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी 18 जून को हुई।
Credit: Instagram
शादी का फंक्शन मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में हुआ। करण और दृशा की शादी आर्य समाज रीति रिवाज से हुई।
Credit: Instagram
द्रिशा ने हैवी ज्वेलरी और चूड़ा छोड़ते हुए सब्यसाची मुखर्जी का रेड लहंगा पहना था।
Credit: Instagram
सनी देओल बेटे की शादी में खूब खुश नजर आए। उन्होंने हर फंक्शन को एन्जॉय किया।
Credit: Instagram
दिशा और करण की शादी के फंक्शन काफी दिन पहले शुरू हो गए थे।
Credit: Instagram
शादी की तस्वीरों में आप द्रिशा के मेहंदी लगे हाथों के साथ सगाई की अंगूठी देख सकते हैं ।
Credit: Instagram
तस्वीरों में द्रिशा को अपने मंगलसूत्र और सिंदूर को फ्लॉन्ट करते हुए भी देखा जा सकता है।
Credit: Instagram
द्रिशा आचार्य जाने माने डायरेक्टर बिमल रॉय की परपोती हैं। रिपोर्ट की मानें तो करण और द्रिशा बचपन से एक दूसरे को जानते हैं।
Credit: Instagram
सनी देओल ने बेटे की शादी के अवसर पर अपने हाथ में मेहंदी भी रचाई।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स