समर वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं ये साड़ियां, देखें ये ट्रेंडी लुक्स

मेधा चावला

Apr 24, 2023

आलिया का स्टाइल

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हल्के वर्क वाली ऑर्गेन्जा साड़ी पहनें। गर्मी में आप कूल रहेंगी और स्टाइल भी जमेगा।

Credit: Instagram

गंगू का लुक

आलिया ने ये लुक गंगूबाई मूवी के लिए फॉलो किया था। व्हाइट साड़ी पर हल्का गोल्डन वर्क आपको क्लासी लुक देगा।

Credit: Instagram

जान्हवी का फ्रेश लुक

इस गुलाबी साड़ी में जान्हवी का लुक बहुत फ्रेश लग रहा है। हल्की ज्वैलरी के साथ आप इसे पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

करीना का पिंक ग्लो

आलिया रणबीर की शादी पर करीना ने ये पिंंक साड़ी पहनी थी। सोबर कलर में इस तरह का लुक आप आराम से समर में कैरी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

करीना की ऑर्गेन्जा साड़ी

करीना कपूर का ये साड़ी लुक भी गजब का है। पार्टी में ये लुक आपके लिए गजब का रहेगा।

Credit: Instagram

कियारा का ब्राइट अंदाज

समर वेडिंंग में कियारा का ये लुक कॉपी कर सकते हैं। कंट्रास्ट साड़ी और ब्लाउज में ये स्टाइल बहुत सुंदर लगेगा।

Credit: Instagram

​व्हाइट ग्लो

सफेद रंग समर में कूल लुक देता है, कियारा की तरह आप भी ये स्टाइलिश लुक कैरी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

माधुरी का क्लासी लुक

माधुरी की ये साड़ी आप किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। बड़े मौके के लिए एक्सेसरीज थोड़ी हैवी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

कंट्रास्ट लुक

माधुरी का ये लुक एलिगेंट और स्टाइलिश है। समर कलेक्शन में आप भी ऐसी एक साड़ी जरूर रखें।

Credit: Instagram

हिना का लुक

ब्राइट कलर और हल्के बॉर्डर वाली साड़ी को अच्छी एक्सेसरीज और बन के साथ पहनें। समर फंक्शन में आप छा जाएंगी। ​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फटी एड़ियों से निजात दिलाए ये 10 घरेलू नुस्खे

ऐसी और स्टोरीज देखें