Dec 6, 2023

हजारों-लाखों के कपड़े पहनतीं हैं शाहरुख की लाडली, लाल ड्रेस की कीमत जान रह जाएंगे दंग

अवनि बागरोला

शाहरुख की लाडली बिटिया सुहाना जल्द ही आर्चीज के साथ ओटीटी पर कमाल करने वाली हैं।

Credit: Instagram

एक्टिंग के साथ उनका स्टाइल भी सुर्खियों में रहता है। सुहाना की ये साड़ी खास 3.5 लाख की है।

Credit: Instagram

महंगे कपड़े फ्लॉन्ट करने में सुहाना किसी से कम नहीं है। ये लाल ड्रेस 3 लाख 60 हजार की है।

Credit: Instagram

सुहाना की ये हॉल लुक वाली चेन स्ट्रैप की लाल बॉडीकॉन ड्रेस भी हजारों की है।

Credit: Instagram

बो स्टाइल का ये साटन टॉप ड्रेस भी करीब 3 लाख 60 हजार की है।

Credit: Instagram

सुहाना का ये ट्यूब गाउन करीब 59 हजार का है।

Credit: Instagram

लंबी स्लीव्स वाली ये टर्टल नेक स्ट्राइप्स वाली फैशनेबल ड्रेस की कीमत 4 लाख है।

Credit: Instagram

वी स्वीटहार्ट नेक, स्पैगेटी स्टैप वाला सीक्वेंस स्टोन बॉडीकॉन गाउन भी सुहाना पर जच रहा है।

Credit: Instagram

ड्रेगन प्रिंट वाली सुहाना की इस गाउन मिनी ड्रेस की कीमत 2 लाख रुपये है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बालों पर जादू करता है ये देसी हेयर मास्क, सर्दी में जरा भी नहीं होगा हेयर फॉल

ऐसी और स्टोरीज देखें