Jan 18, 2024

इतने साल नारायण मूर्ति संग ऐसे चलाई सुधा ने अपनी शादी, झगड़ा होने पर करती थीं ये काम

अवनि बागरोला

सुधा मूर्ति

लेखिका, कथाकर तो समाज के लिए इतना कुछ करने वाली सुधा मूर्ति के मजबूत व्यक्तित्व के बारे में जितना कहा जाए कम है।

Credit: BCCL/Canva

सफल शादी

उनकी सोच और व्यक्तित्व ही है, जो इतने सालों के बाद भी सुधा और नारायण मूर्ति की शादी तो उनके बच्चों की परवरिश इतने अच्छे ढंग से हुई है।

Credit: BCCL/Canva

रिलेशनशिप टिप्स

ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी को सफल बनाना चाहते हैं, तो सुधा मूर्ति द्वारा बताई गई रिलेशनशिप टिप्स आपके जिंदगी संवार सकती है।

Credit: BCCL/Canva

बचेगा रिश्ता

रिश्ता बचाने के लिए आपको केवल 5 बातों को अपनी शादी में शामिल करना होगा। जो खुद सुधा जी भी लड़ाई होने पर या रिश्ते में कड़वाहट होने पर ध्यान रखतीं हैं।

Credit: BCCL/Canva

भरोसा

रिश्ता चलाने के लिए आपको अपने और अपने पार्टनर पर भरोसा रखना जरूरी है।

Credit: BCCL/Canva

समर्थन

एक दूसरे को और उनके काम को समय के साथ समर्थन देना भी जरूरी है।

Credit: BCCL/Canva

साझेदारी

पति पत्नी एक टीम की तरह होते हैं, जिसमें दोनों को बराबर समझ के साथ साझेदारी निभानी होती है।

Credit: BCCL/Canva

समाधान निकालना

परेशानी आने पर लड़ने या ब्लेम करने के बजाय एक दूसरे के समय देना और मिलकर समाधान निकालना जरूरी है।

Credit: BCCL/Canva

संवेदनशील बने

अच्छी शादी के लिए एक दूसरे की भावनाएं समझना और बात करके मदद करना व पार्टनर की परवाह करना जरूरी है।

Credit: BCCL/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आखरी सांस तक रणबीर नहीं भूलेंगे बेटी राहा की ये हरकत, सुनकर भर आएंगी आपकी भी आंखें

ऐसी और स्टोरीज देखें