बच्चों को कितनी देर देखना चाहिए मोबाइल, मम्मी पापा दोनों जानें ये बातें

Apr 7, 2024

अवनि बागरोला

बच्चे और फोन

इन दिनों लगभग हर बच्चे को फोन की लत है, छोटे छोटे बच्चों से लेकर टीन वालों तक को दिन रात फोन चलाने की आदत होती है।

Credit: Canva

है बहुत खतरनाक

बच्चों के लिए इतना ज्यादा स्क्रीन टाइम बहुत हानिकारक हो सकता है। इससे आंख तो बच्चों की मानसिक सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है।

Credit: Canva

Navratri Mehndi designs

सुधा मूर्ति से सीखें

ऐसे में नए पेरेंट्स सुधा मूर्ति से खास टिप्स ले सकते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Nepal Package

कितनी देर फोन चलाने दें?

सुधा मूर्ति के मुताबिक आप दिन भर में बच्चों को करीब 1 घंटे के लिए ही फोन देखने की अनुमति दें। खासतौर से उन्हें जो 12 साल से कम के हैं।

Credit: Canva

कब न दें फोन

कम से कम स्क्रीन टाइम के साथ पेरेंट्स को ये समझना भी जरूरी है कि, बच्चों को फोन कब न दें।

Credit: Canva

मां-बाप सीख लें

बच्चे अगर फोन की जिद करते हैं, तो इसका मतलब है कि वो अपने मां-बाप को भी वही काम करते देख रहे हैं। इसलिए पेरेंट्स बच्चों के सामने फोन में न लगे रहें।

Credit: Canva

न माने जिद

आमतौर पर मां-बाप बच्चों को खाते टाइम, रोते, चिड़चिड़ करते टाइम फोन दे देते हैं। तो जान लें कि इस समय पर फोन देना सबसे ज्यादा खराब है। इससे बच्चे जिद्दी होते हैं।

Credit: Canva

बच्चों पर दें ध्यान

जब परिवार से बच्चों को वक्त नहीं मिलता तब वे फोन में ध्यान व मन लगाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में मां-बाप बिना गैजेट के बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं।

Credit: Canva

क्या है उपाय

फोन के बजाय आप बच्चों के साथ समय बिता सकते हैं, उन्हें किताब पढ़ने को कह सकते हैं, बाहर खेलने को कह सकते हैं। ऐसा करने से वे फोन कम चलाएंगे और असल जिंदगी में जिएंगे।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जीवन में ऊर्जा भर देंगे सद्गुरु के ये 10 बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स

ऐसी और स्टोरीज देखें