Aug 18, 2024
Avni Bagrolaलाल साड़ी का ट्रेंड इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। श्रद्धा कपूर की लाल साड़ियों का जलवा गजब ही है, तो जान्हवी की साड़ी भी खूब कहर ढा रही हैं।
Credit: Instagram
लाल गोल्डन ज़री गोटा पत्ती वर्क की साड़ी में जान्हवी का महारानी लुक खूब वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
बेहद ट्रेडिशनल लुक की साड़ी तो गजब का हरा कंट्रास्ट ब्लाउज जान्हवी पर कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
जान्हवी से पहले ही श्रद्धा कपूर ने अपनी लाल साड़ी में सबके होश उड़ा दिए थे। साटन की लाल साड़ी में श्रद्धा वाकई कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
श्रद्धा ने साड़ी के साथ लेटेस्ट ट्रेंड वाला डीप वी नेक अजरक प्रिंट का ब्लाउज स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
जान्हवी की ये लाल टैसल सीक्वेन वाली साड़ी भी काफी वायरल हुई थी।
Credit: Instagram
सीक्वेन की स्लिट साड़ी में श्रद्धा बेहद कातिल लग रही हैं।
Credit: Instagram
लाल सफेद फूल प्रिंट वाली साड़ी जान्हवी पर भी काफी खूबसूरत लगी।
Credit: Instagram
लाल रंग की फ्लोरल साड़ियों में भी श्रद्धा बेहतरीन लगती हैं। हालांकि लाल साड़ी में जान्हवी या श्रद्धा ज्यादा गजब कौन लगा ये आपको सेलेक्ट करना है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स