श्रीदेवी ने मरने से पहले बेटियों को सिखा दी थी ये पांच बातें, आप भी ऐसे दे बिटिया को ज्ञान

May 11, 2024

अवनि बागरोला

श्रीदेवी का परिवार

श्रीदेवी की एक्टिंग से लेकर खूबसूरती और सिंपल व्यक्तित्व का दीवाना आज भी हर कोई है। और बेशक ही स्वर्गवासी श्रीदेवी ने अपनी जवान बेटियों को भी वैसी ही सीख दी थी।

Credit: Instagram

Mother's day Rangoli designs

लाडली बेटियां

मां श्रीदेवी के लिए दोनों बेटियां बहुत ही लाड की थीं। और आज दोनों जान्हवी और खुशी मां की लेगेसी आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं।

Credit: Instagram

Famous Footwear's of India

मां से सीख

हर मां अपने बच्चों के लिए सीख का सागर होती हैं। और श्रीदेवी ने भी बेशक मरने से पहले ही बेटियों को पर्सनल तो प्रोफेशनल जिंदगी में तरक्की करने की खूब सीख दी थी।

Credit: Instagram

आप भी सीखें

श्रीदेवी ने बेटियों को हमेशा एक दूसरे तो परिवार वालों के साथ खड़े रहने की सीख दी है।

Credit: Instagram

किसी से नहीं डरना

बेटियों को ये सीख हमेशा देनी चाहिए कि, उन्हें कभी किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है। श्रीदेवी ने बेटियों को बखूबी हर स्थिति को डटकर सकारात्मकता के साथ देखने की सीख दी थी।

Credit: Instagram

कोशिश करें

बच्चों को आपको भी ये सिखाना ही चाहिए कि, कोशिश करती रहनी चाहिए। किसी भी चीज के लिए जिंदगी में देर नहीं होती है, आपको बस खुद पर विश्वास रखकर काम करते रहना है।

Credit: Instagram

अपने उसूल पर जिएं

श्रीदेवी की तरह की दोनों बेटियां भी जिंदगी अपने उसूल पर जीती हैं, हमें भी लड़कियों को जिंदगी उन्हें जैसे सही लगे वैसे जीना सिखाना ही चाहिए।

Credit: Instagram

सपने जरूर देखें

बड़े सपने देखने से भी कभी आपको डरना नहीं चाहिए।

Credit: Instagram

दिल रखें साफ

साफ दिल रखना इस दुनिया में सबसे बड़ी ताकत होती है। श्रीदेवी ने हमेशा ही बेटियों को ये चीज सिखाई है। और आपको भी अपनी मां से ये गुण सीखने चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्वामी विवेकानंद के मोटिवेशनल कोट्स, जोश से भर देंगे ऐसे प्रेरणादायक विचार

ऐसी और स्टोरीज देखें