Oct 5, 2023

​​मरने से पहले श्रीदेवी ने बेटियों को सिखा डाली थी ये खास बातें, लड़कियां जरूर जाने

अवनि बागरोला

दो जवान बेटियों की स्वर्गवासी मां श्रीदेवी की कला और अदाओं को दीवाना आज भी हर कोई है।

Credit: Instagram

IND VS AUS LIVE SCORE

रहस्यमई तरीके से श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी दोनों बेटियों ने बखूबी मां की लेगेसी को जिंदा रखा है। जिससे पता चलता है कि, श्रीदेवी ने पहले ही बेटियों को बहुत कुछ सिखा दिया था।

Credit: Instagram

PAK VS NED LIVE SCORE

अपनी बेटियों को श्रीदेवी ने बहुत ही अच्छे से समझाया था कि, अपने परिवार के लिए कब और कैसे हमेशा साथ होकर खड़े रहना चाहिए।

Credit: Instagram

IRCTC Rajasthan Package

डटकर खड़े रहें

जान्हवी और खुशी को देखकर हमेशा यही लगता है कि, दोनों कैसे हमेशा डटकर सकारात्मकता से हर स्थिति का सामना करती हैं।

Credit: Instagram

इट्स नेवर टू लेट

बेशक श्रीदेवी का जीवन इस बात का उदाहरण है कि, शुरु से शुरु करने के लिए कभी भी देर नहीं होती है। बस आपको गिरने के बाद हिम्मत से उठना होता है।

Credit: Instagram

नई चीजों का मजा

जिंदगी में हमेशा ही कुछ न कुछ नया करते रहना चाहिए। और यही बदलाव है जो आपको जिंदगी खुलकर खुशी से जीने का जज्बा देगा।

Credit: Instagram

अपने हिसाब से जिएं

लड़कियों से खासतौर पर ये उम्मीद की जाती है कि, वे दूसरे के हिसाब से चलें लेकिन श्रीदेवी ने यही सिखाया है कि, आपको जो जैसे अपने लिए सही लगे वही करें।

Credit: Instagram

बड़े सपने देखें

बड़े-बड़े सपने देखने से कभी ड़रना नहीं चाहिए।

Credit: Instagram

सच्चा दिल

हमेशा अपना काम सच्चाई और ईमानदारी के साथ करना चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टूथपेस्ट से चमकाएं घर की ये चीजें, दूर से ही दिखेगी शाइन

ऐसी और स्टोरीज देखें